Headlines

Jharkhand:झारखंड नियोजन नीति के खिलाफ बंद का आंशिक असर

Jharkhand:झारखंड नियोजन नीति के खिलाफ बंद का आंशिक असर
बंद के दौरान कई स्थानों पर उपद्रवियों ने किया उपद्रव
देखो वीडियो
Crossfluid.com
झारखंड में नियोजन नीति के खिलाफ 19 अप्रैल को झारखंड बंद का पूरे राज्य में आंशिक असर रहा। हालांकि कुछ इलाकों में यह असरदार भी रहा। बोकारो जिले में इसका कम असर देखा गया। बंद का नेतृत्व कर रहे खतियान आंदोलनकारी, झारखंड आदिवासी मूलवासी मोर्चा एवं झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति से जुड़े दर्जनों युवाओं ने तुपकाडीह,कसमार,पेटरवार,तलगड़िया व चास सहित कई इलाकों में आवागमन को ठप कराया। जिसके बाद पुलिस रेस हुई और आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। फिर दोपहर 12 बजे के बाद स्थिति सामान्य  हो गई। लेकिन बंदी को देखते हुए दिनभर लंबी दुरी की बसें नहीं चली। इस दौरान बोकारो के कई इलाकों में  बंद समर्थकों ने दुकानें बंद कराईं। हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए छात्रों ने कहा कि हेमंत सरकार को नियोजन नीति स्पष्ट करना होगा। हर हाल में झारखंडी युवाओं को नौकरी में प्राथमिकता देनी होगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन जारी रहेगा।