बोकारो में आरटीई (RTE)के तहत 513 सीट में से 410 सीटों पर हुआ नामांकन
जिले में 103 सीट रह गई रिक्त,इसे भी भरने की प्रक्रिया होगी शुरू
Crossfluid.com
निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) 2009 की धारा 12(1)सी के अन्तर्गत जिले के कुल 19 मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों (अल्पसंख्यक विद्यालय को छोड़कर) में शैक्षणिक सत्र 2023 – 24 के प्रवेश कक्षा की कुल सामर्थ्य संख्या के 25% (न्यूनतम) सीटों के विरूद्ध रिक्त सीटों में प्रतिक्षारत बच्चों का नामांकन के लिए काउंसलिंग सोमवार को बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 2 टू / डी स्थित कलाकेन्द्र में हुआ।
काउंसलिंग प्रक्रिया की निगारानी स्वयं डीडीसी कीर्तीश्री जी. एवं जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खान ने की। काउंसलिंग में सभी संबंधित विद्यालयों के प्रतिनिधि अलग – अलग टेबल पर बैठे थे। आरटीई के तहत प्राप्त आवेदन एवं जारी सूची के अनुरूप सभी विद्यालयों में शतप्रतिशत छात्र – छात्राओं का नामांकन कर दिया गया।शिक्षा का अधिकार के तहत अब शेष 103 रिक्त सीट है,इन सिटों के लिए किसी भी छात्र – छात्रा द्वारा आवेदन नहीं किया गया है। अब कमेटी पुन: इन सीटों पर नामांकन को लेकर प्रक्रिया शुरू करेगी। उल्लेखनीय हो कि, जिले में आरटीई के तहत कुल 513 सीट है, जिसमें 410 सिटों पर बच्चों का नामांकन हो गया है।