Headlines

Bokaro:43 डिग्री सेल्सियस तापमान में बीएसएल के विस्थापितों का आंदोलन जारी

Bokaro-Movement of displaced people of BSL continues in 43 degree Celsius temperature

43 डिग्री सेल्सियस तापमान में बीएसएल (BSL)के विस्थापितों का आंदोलन जारी
बोकारो स्टील प्लांट के एडीएम गेट के समझ दिया धरना किया प्रदर्शन
बीएसएल में नियोजन और मुआवजा पर अड़े हैं विस्थापित
भारी संख्या में विस्थापितों ने बीएसएल प्रबंधन को कोसा

Crossfluid.com

बोकारो स्टील प्लांट(BSL) में नियोजन की मांग को लेकर बीएसएल एडीएम गेट के समीप 43 डिग्री सेल्सियस तापमान में विस्थापित 10 मई को आंदोलन पर डटे रहे। इस दौरान विस्थापितों ने एक स्वर में कहा बीएसएल प्रबंधन की मनमानी किसी भी कीमत में नहीं चलेगी। विस्थापितों ने प्लांट स्थापना के लिए जमीन दिया है इसलिए नियोजन और मुआवजा दे बीएसएल नहीं तो बीएसएल प्लांट का चक्का जाम किया जाएगा।
तीसरे दिन भारी संख्या में आंदोलनकारी हुए शामिल
नियोजन को लेकर बीएसएल के एडीएम गेट के समक्ष आंदोलन कर रहे झारखंड आंदोलनकारी युवा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष ललित नारायण ने कहा जिस प्रकार प्लांट(Bokaro steel Plant) की स्थापना को लेकर हमारी जमीन चली गई। फिर न तो मुआवजा मिला और न ही प्रबंधन ने नौकरी दी। सिर्फ यहां के गांववासी प्लांट का प्रदूषण खा रहे है। कहा नियोजन के मुद्दे पर कई बार चास एसडीओ की अध्यक्षता में बैठक भी हुई। और बैठक में बीएसएल प्रबंधन ने नियोजन देने की बात भी स्वीकारी थी। कहा प्रबंधन पूरी तरह से मनमानी कर रही है। इसका साथ जिले के अधिकारी दे रहे है। जिसे बर्दास्त नहीं किया जा सकता है। कहा बीएसएल नियोजन और मुआवजा नहीं दे सकती है तो जमीन वापस करे। कहां बीएसएल के नगर सेवा भवन की ओर से विस्थापितों की जमीन लुटी जा रही है। हर क्षेत्र में अधिकारी रूपए लेकर जमीन की नीलामी कर रहे है। लेकिन विस्थापितों के लिए कोई प्रावधान नहीं किया जा रहा है। इस अवसर परकार्यक्रम में संतोष कुमार महतो, धर्मेंद्र कुमार, सुनील कुमार,सूरज कुमार महतो ,मनोरंजन सिंह ,मदन महतो ,मनोज महतो ,मनोज कुमार, बालेश्वर कुमार ,नरेश कुमार ,सूरज कुमार ,महादेव महतो ,सचिन कुमार, सुरेंद्र कुमार ,उपेंद्र कुमार महली,मोहन महतो ,अनिल कुमार ,शैलेश कुमार, प्रकाश कुमार ,कालीचरण महतो, अजय कुमार महतो, हीरालाल महतो शामिल रहे।