गांवों का समग्र विकास कर करेंगे रामराज्य की स्थापना- डॉ प्रकाश
डॉ प्रकाश ने किया छह दिवसीय पंचायत प्रवास यात्रा
सतनपुर पहुंचते ही पारंपरिक रीति रिवाज से हुआ स्वागत
कहा हेमंत सोरेन झारखंडियों को ठगने का काम नहीं करें नहीं तो होगा उलगुलान
शहर और गांव के बीच दूरी पटाने की कवायद शुरू
Crossfluid.com
बोकारो (Bokaro)में भाजपा(BJP) के वरिष्ठ नेता डॉ प्रकाश अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ छह दिवसीय गांव प्रवास यात्रा पर 20 मई को निकले। अपने सेक्टर तीन स्थित आवास से भारी संख्या में मौजूद बाईक सवार समर्थकों के साथ पहले डॉ प्रकाश नया मोड़ स्थित बिरसा चौक में भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया फिर वे चास होते हुए सतनपुर गांव पहुंचे। जहां पारंपरिक आदिवासी रीति रिवाज के साथ उनका स्वागत हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा
की समस्या को समझना और उसे समाधान की ओर ले जाना मेरी पहली प्राथमिकता है। जिस प्रकार भाजपा (BJP (@BJP4India) )राम राज्य की स्थापना का संकल्प को लेकर चल रही है। उसी संकल्प के तहत यह कार्यक्रम को आयोजित किया गया है। कहा शहरी क्षेत्र में लोगों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद है। लेकिन गांव के लोग आज भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर सरकारी दफ्तरों में चक्कर काट रहे हैं । इस व्यवस्था को बंद किए बिना रामराज्य की परिकल्पना को सार्थक नहीं किया जा सकता है ।
झारखंड सरकार(Jharkhand Govt) की दोहरी नीति के शिकार हो रहे गांववासी
अपने प्रवास के पहले पड़ाव के दौरान डॉ प्रकाश ने कहा जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं स्वयं अब जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं से अवगत होने का प्रयास कर रहा हूं। कहा सशक्त भारत निर्माण को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो दिशा दी है उसे पूरा करना हर भाजपाई का कर्तव्य है। जिसके तहत गांव को मजबूत और ग्रामीणों की समस्या का निराकरण को लेकर यात्रा शुरू की गई है। कहा शहरी क्षेत्र में शिक्षा, बिजली व स्वास्थ्य की सेवा उपलब्ध है ।लेकिन ग्रामीण इलाकों में लोग कई प्रकार की सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं । झारखंड सरकार की नीतियों के वजह से ग्राम स्तर पर स्कूल बंद कर दिए गए हैं। स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति भी अत्यंत ही लचर है। अस्पतालों में चिकित्सक नहीं है। गांव के लोग मजबुरन सदर अस्पताल जाते है जहां चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो चुकी है। कार्रवाई के नाम पर अस्पताल में सिर्फ अधिकारी निरीक्षण करते है। ऐसा झारखंड में अब नहीं चलेगा।
लूट की छुट नहीं मिलेगी लड़ी जाएगी लड़ाई
कहा झारखंड राज्य बनने के साथ स्थानीय लोगों को उम्मीद थी कि यहां के युवाओं को अब रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा। लेकिन राज्य अब कुछ मुठ्ठीभर लोगों के हाथों में चला गया है। जिस कारण जनता त्राहिमाम है। अपने ही राज्य में हेमंत सोरेन सरकार की नीतियों के कारण अब यहां के लोग उपेक्षित महसुस कर रहे है। कहा राज्य में हर दिन खनिज संपदा की लूट हो रही है। जिसे देखने के लिए अधिकारी भी नियुक्त है लेकिन अब अधिकारियों का पावर भी भ्रष्टाचारियों के हाथों में चला गया है। ऐसें राज्य को बेहतर और समृद्ध बनाने के लिए इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बिगुल फूंकना पड़ेगा। राज्य की जनता अब इस सरकार की नीतियों से त्रस्त है। मौके पर भाजपा के आदिवासी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामलाल सोरेन ने कहा कि राज्य में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी इसके लिए जनता का भरपुर साथ मिल रहा है।