Headlines

BSL:बीएसएल प्रबंधन ने 900 डी टाईप आवासों की सूची की जारी

Quarter Bsl

BSL:बीएसएल प्रबंधन ने 900 डी टाईप आवासों की सूची की जारी
विभिन्न सेक्टरों में खाली पड़े आवासों को किया जाएगा आवंटन
बीएसएल कर्मचारियों को सीनियरिटी के आधार पर किया जाएगा आवंटन
अवैध रूप से कब्जा वाले क्वार्टरों की सूची नहीं की गई जारी

Crossfluid.com

बोकारो स्टील प्लांट(Bokaro steel plant) के विभिन्न विभागों में कार्य करनेवाले 900 कर्मचारियों (Worker)को योग्यता के अनुसार डी टाईप आवास का आवंटन किया जाएगा। इसके लिए बीएसएल के नगर सेवा भवन ने शहर के विभिन्न सेक्टरों में खाली पड़े आवासों की सूची बीएसएल के इंट्रानेट पर जारी कर दी है। लेकिन जिस क्वार्टर को अवैध रूप से कब्जा किया गया है उनमें से अधिकांश क्वार्टरों को इस सूची में शामिल नहीं किया गया है। जो सबसे बड़ा सवा खड़ा कर रही। क्रॉस फ्लूड डॉट कॉम आपको उन क्वार्टरों की सूची जल्द ही सार्वजनिक करेगी जिसे बीएसएल के अधिकारी दबाए बैठे है। या फिर उसे सिस्टम से लॉक कर दिया है।
12 जून तक करना होगा ऑनलाईन आवेदन
आवास के लिए योग्य बीएसएल कर्मियों को 12 जून तक बीएसएल के इंट्रानेट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन पर विचार करते हुए सीनियरिटी के आधार पर बीएसएल प्रबंधन कर्मचारियों आवस का आवंटन करेगी। इसके साथ ही इस माह के अंत तक आवास का आवंटन भी कर देगा। इस आवास योजना का लाभ सबसे पहले एस-3 व उससे ऊपर ग्रेड के कर्मचारी को प्राथमिकता के आधार पर दिया जाएगा। इसके बाद अन्य कामगारों को डी टाईप आवास का आवंटन किया जाएगा।(SAIL)

BSL D Type Quarter List
BSL D Type Quarter List