Headlines

BSL:बीएसएल के ठेका मजदूरों से हर माह वसूले जा रहे हैं मोटी रकम

BSL-बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेश में प्रदर्शन करते ठेका मजदूर

बीएसएल (BSL)के ठेका मजदूरों से हर माह वसूले जा रहे है 10 लाख रूपए-बीके चौधरी
जय झारखंड मजदूर समाज के कार्यकर्ताओं ने किया ब्लास्ट फर्नेश में प्रदर्शन
सेल चेयरमेन ने भी अपने संदेश में जता चुके हैं अशंका
अधिकारियों की मिलीभगत को लेकर भी उठ रहे हैं सवाल

Crossfluid.com

बोकारो स्टील प्लांट (BSL)के विभिन्न विभागों में काम कर रहे ठेका मजदूरों(Contract worker) को शोषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ठेका मजदूरों के वेतन की राशि से ठेकेदार (contractor)हर माह एक मोटी रकम वसूली करते है। यदि ठेका मजदूर रकम नहीं देता तो ठेकेदार उसका पास छिन लेते है और नौकरी से निकाल देते है। इस प्रकार की घटना शयद ही किसी पब्लिक सेक्टर यूनिट में है। इस मामले को लेकर सेल चेयरमेन अमरेंदु प्रकाश ने भी अपने पहले संबोधन में चिंता जता चुके है। हालांकि इस पूरे प्रकरण को रोकने की जिम्मेवारी पूरी तरह से बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों की है। लेकिन मामले पर आजतक एक भी कार्रवाई अधिकारियों की ओर से नहीं की गई है। इसी क्रम में 8 जून को जय झारखंड मजदूर समाज के पदाधिकारियों ने बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेश में जोरदार प्रदर्शन किया।
बीएसएल प्रबंधन को दे डाली चेतावनी
जोरदार आंदोलन के क्रम में संगठन के महामंत्री बीके चौधरी ने कहा बीएसएल(BSL) के ब्लास्ट फर्नेस(Blast furnace) के चार्जिंग साइड में ठेका मजदूर खतरनाक काम को करते है। बावजूद इसके उन्हें उनकी वाजिब सैलरी भी नहीं मिलती है। उनके सैलरी का एक बड़ा हिस्सा ठेकेदार को देना पड़ता है। ताकि ठेकेदार के रहमोकरम पर वे काम में टिक सके। कहा सिर्फ ब्लास्ट फर्नेस के सिर्फ चार्जिंग साइड में काम कर सैकडों मजदूरों से इस हिसाब से प्रति माह 8 से 10 लाख रुपए तक वसूली की जाती है। ठेकेदार के इस रवैये को लेकर कार्मिक विभाग के डीजीएम पीके सिंह व सीजीएम एम पी सिंह के साथ दो बार बातचीत भी हो चुकी है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कार्यक्रम में यूनियन अध्यक्ष रमा रवानी, जे रजवार, समिरन दत्ता, एल बी भारती, एन के सिंह, अनिल कुमार,सी के एस मुंडा,रोशन कुमार,आशिक अंसारी, बादल कोइरी, राजेन्द्र प्रसाद,आई अहमद,ए डब्लू ए अंसारी आदि शामिल रहे।