झारखंड से सभी निजी और सरकारी स्कूल(school) 14 तक रहेंगे बंद
स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने जारी किया आदेश
Crossfluid.com
झारखंड में गर्मी छुट्टी के बाद 12 जून से सभी स्कूल(school) खुल रहे थे। मगर इन दिनों रांची समेत कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। इसे देखते हुए राज्य सरकार की ओर से गर्मी की छुट्टी को बढ़ाने का आदेश जारी किया गया। अब गर्मी की छुट्टी के बाद 12 जून से स्कूल नहीं खुलेंगे। स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया।
बुधवार तक लागू रहेगा आदेश
स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव के. रवि कुमार की ओर से रविवार को जारी आदेश में यह जानकारी दी गई। स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि झारखंड में अत्याधिक गर्मी पड़ने और हीट वेव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया। आदेश में कहा गया है कि राज्य के सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त और निजी विद्यालय 12 से 14 जून तक बंद रहेंगे। शिक्षा सचिव के. रवि कुमार ने इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई में होने वाली क्षति की भरपाई को लेकर अलग से निर्णय लेते हुए सूचना दी गई। फिलहाल यह आदेश 12 जून सोमवार से 14 जून बुधवार तक लागू रहेगा।Bokaro