Headlines

Bokaro Airport: जल्द शुरू होगी कॉमर्शियल विमान सेवा-आलमगीर आलम

Bokaro Airport

बोकारो एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी कॉमर्शियल विमान सेवा-आलमगीर आलम
सुरक्षा बल, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड तैनात करने का मंत्री ने दिए निर्देश
14 जून को एयरपोर्ट का निरीक्षण कर अंतिम रूप देने की होगी कोशिश
सर्किट हाउस में जिला प्रशासन,बीएसएल और एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ हुई बैठक
मंत्री ने कहा 90% कार्य पूर्ण,शेष कार्य के लिए दे दिए गए अधिकारियों को आदेश
2018 मे बीएसएल अथॉरिटी व एयरपोर्ट अथॉरिटी (AIRPORTS AUTHORITY OF INDIA)के बीच हुई थी MOU

Crossfluid.com

झारखंड सरकार के संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने 12 जून को बोकारो एयरपोर्ट को शीघ्र चालू कराने को लेकर बीएसएल(BSL),जिला प्रशासन और एयरपोर्ट(AIRPORT) अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने कहा बोकारो एयरपोर्ट का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। ऐसे में शेष बचे कार्यों को पूर्ण करने का अधिकारियों को आदेश दिया गया है। इसके साथ ही बोकारो स्टील प्रबंधन को भी डीजीसीए से लाईसेंस की प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है। लाईसेंस निर्गत होने के बाद बोकारो एयरपोर्ट की तमाम औपचारिकता पूरी कर ली जाएगी। जिसके बाद हवाई अड्डा को संचालित किया जाएगा। बैठक में मौजूद एयरपोर्ट को अधिकारी ने बताया कि शुरुआती दौर मे डोमेस्टिक उड़ान मे 70 सीट वाला उपलब्ध रहेगा। बाद मे इसे बड़ा किया जा सकेगा। मंत्री ने बैठक के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल,एंबुलेंस व अन्य संसाधनों को उपलब्ध कराने की बात कही। बैठक में शामिल अधिकारियों ने कहा सबकुछ ठिक ठाक रहा तो अगले तीन माह में पटना और कोलकाता के लिए उड़ान सेवा शुरू कर दी जाएगी।

बैठक करते मंत्री व विधायक सहित अन्य अधिकारी
बैठक करते मंत्री व विधायक सहित अन्य अधिकारी

1.67 किमी रनवे उड़ान भरने के लिए तैयार
इसके साथ ही 36 करोड़ से बने बोकारो एयरपोर्ट (Bokaro)का 1.67 किलोमीटर रनवे पूरी तरह से विमान उड़ान भरने के तैयार है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मानकों के अनुसार 72 सीटर प्लेन के लैंडिंग के लिए तैयार किया गया है। इस बाबत एयरपोर्ट मैनेजर प्रियांका ने बताया कि इस साल बीकारी एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू कर दिया जाएगा। एयरपोर्ट के शेष बचे तकनीकि और कंस्ट्रक्शन कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

पैसेंजर लॉबी भी पूरी तरह से तैयार
बोकारो एयरपोर्ट में यात्रियों को सुविधा के लिए पैसेंजर लांबी बनकर पूरी तरह तैयार हो चुका है। यात्रियों के लिए एयरपोर्ट में प्रवेश और प्रस्थान के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए गए हैं। हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के सामानों की जांच करने के लिए स्कैनर इंस्टॉल करने का काम अंतिम चरण में है। इसके साथ ही एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता को गई है। पूरे परिसर में गट कैमरा के साथ मुख्य गेट पर इमेज सेंसर लगाया गया है। इसके अतिरिक्त पात्रियों के बैठने के लिए व्यवस्था कैफेटेरिया के लिए विशेष स्थान बनाए गए है।
बैठक में ये रहे मौजूद
मौके पर बोकारो विधायक बिरंची नारायण, उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त कीर्ति श्री जी., अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, बीएसएल अथॉरिटी एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे।

Delhi Airport (DEL) Official Website

Airport | History, Design, Layout, & Facts