Headlines

NEET:नीट की परीक्षा में बोकारो के छात्र छात्राओं का जलवा बरकार

IPAM Student

Neet: नीट की परीक्षा में बोकारो के छात्र छात्राओं का जलवा बरकार
200 से अधिक छात्रों ने इस परीक्षा में पाई सफलता
रनित रॉय को मिला 1305 रैंक,जिला टॉपर बने
आईपेम के छात्रों ने भी बिखेरा जलवा,बेहतर प्रदर्शन

Crossfluid.com

बोकारो (Bokaro)जिले के छात्र छात्राओं ने इंजीनियरिंग की तरह मेडिकल की परीक्षा में भी अपना पचरम लहरा दिया है। देश की शैक्षणिक राजधानी के रूप में चर्चित बोकारो की शिक्षा व्यवस्था किसी परिचय की मोहताज नहीं है। हर बार की भांति यहां के बच्चों ने देशभर में अपना लोहा मनवाया है। चिन्मय विद्यालय के रनित रॉय ने देशभर में 1305 रैंक प्राप्त कर जिले में टॉपर होने का गौरव हासिल किया है। यही नहीं रनित जेईई मेंस की परीक्षा में 99 परसेंटलाईल भी लिया है। वहीं अन्य स्कूलों में भी बेहतर प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही बोकारो की ख्याति प्राप्त कोचिंग संस्थान आईपेम के बच्चों ने इस बार परचम लहराया है।(Medical Exam – National Testing Agency)

Topper ranit rai
Topper ranit rai

आईपेम के छात्रों का रहा शानदार प्रदर्शन
बोकारो(Bokaro) के सेक्टर चार स्थित प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान आईपेम के छात्र छात्राओं ने जेईई मेंस की भांति नीट की परीक्षा में अपना जलवा बिखेरा है। सभी सफल छात्र छात्राओं को संस्थान के निदेशक ऋषि कुमार झा ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। श्री झा ने बताया कि संस्थान के प्रियांशु कुमार ने 644/700 अंक अर्जित कर ऑल इंडिया रैंक 8761 रैंक हासिल किया है। जबकि निशा कुमारी ने 627/700 अंक हासिल कर ऑल इंडिया रैंक 6208 लाने में कामयाबी हासिल की है। छात्रा कशिश कुमारी ने 504/700 अंक हासिल कर अपने वर्ग में ऑल इंडिया रैंक 4285 प्राप्त किया है।(NEET 2023 Result Out, Toppers)

डीपीएस बोकारो के 52 विद्यार्थी हुए सफल
नीट की परीक्षा में दिल्ली पब्लिक स्कूल(DPS,Bokaro) बोकारो ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय के छात्र प्रीतम कुमार पंडित एआईआर 1862 ,श्रेया सुमन एआईआर 1993, सूर्यांक मिश्रा एआईआर 4344 और सिफा प्रवीण एआईआर 5150 सहित 52 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। परीक्षा में हर्षित राज, वेंकटेश, क्षितिज तंबोली, अमृत राज, सान्या कुमारी, राहुल कुमार सिंह, शशांक मेडीरेड्डी, मनीषा, मानव सरकार, दिव्या, आयुष कुमार, रोबाब फैजी, सक्षम, हर्षित, सान्या कुमारी, रुद्राक्ष प्रताप दुबे, कौशिक कुमार, कौशिकी चौहान, प्रतीक्षा, सृष्टि सिंह, लावण्या चोपड़ा, रिया, श्रेया गुप्ता, आदित्य कुमार, प्रियांशु कुमार, सत्यम कुमार, अदिति देबनाथ सहित अन्य सफल हुए है।(NEET 2023 Exam: Date, Result, Cutoff, Answer)

DPS bokaro student
DPS bokaro student

चिन्मय विद्यालय ने रचा इस बार नीट में इतिहास
नीट की परीक्षा में इस बार चिन्यम विद्यालय की 20 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्टता का परिचय दिया है। रनित राय ने अखिल भारतीय स्तर पर सामान्य श्रेणी में 1305 वॉं व कैटेगरी रैंक 338 प्राप्त किया है। विद्यालय अंजलि को सामान्य श्रेणी में 6159 व भाविका को 6582 रैंक प्राप्त हुआ हैं।(chinmaya vidlaya)

Chinmaya vidlaya student
Chinmaya vidlaya student

जीजीपीएस के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
नीट की परीक्षा में जीजीपीएस (ggps bokaro)के छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। जिसमें प्रशांत कुमार झा ने 657 अंक हासिल किए और 5148 रैंक हासिल की, श्रेया रॉय ने 610 अंक हासिल किए और 23196 रैंक हासिल की, प्रिया कुमारी ने 409 अंक हासिल किए और 216890 रैंक हासिल की। मीनाक्षी किस्कु ने 366 अंक हासिल किए और 285291 रैंक हासिल की, साग्निक माझी ने 306 अंक हासिल किए और 407233 रैंक हासिल की।(NEET UG results out, get link to check scorecard)

ggps student
ggps student