bjp news-
झारखंड सरकार को नकार चुकी है राज्य की जनता-प्रदीप वर्मा
भाजपा का चास में किसान मोर्चा का सम्मेलन आयोजित
Crossfluid.com
गुरूवार को चास में भाजपा(BJP) किसान मोर्चा के जिला (Bokaro)कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रदीप वर्मा ने कार्यकर्ताओं को आनेवाले चुनाव को लेकर अभी से ही तैयारी करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा केंद्र की मोदी सरकार ने हर वर्ग का ख्याल रखा है। जिसकी बदौलत देश आज उन्नति के शिखर की ओर जाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा केंद्र की सभी योजनाएं निम्न तबके के लोगों के लिए बनी है। वहीं झारखंड की हेमंत सरकार केंद्र प्रायोजित सुविधाओं को रोकने का काम कर रही है। राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। हर क्षेत्र में लोगों का काम बगैर रूपए दिए नहीं हो रहा है। जिस कारण इस सरकार को नैतिकता के नाते इस्तीफा दे देना चाहिए। कार्यक्रम में मौजूद बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि राज्य के किसानों को समृद्ध बनाने के लिए केंद्र की कई योजनाएं संचालित है। उन्होंने कहा आनेवाले चुनाव के मद्देजर प्रत्येक कार्यकर्ता को अभी से ही जनजन तक जाकर अपनी मोदी के निर्णयों को पहुंचाना चाहिए। किस प्रकार देश तरक्की के रास्ते में आगे बढ़ा पहले क्या स्थिति थी इसपर विचार करना चाहिए।(Jharkhand)(Bjp news)