Jee advance News-जेईई एडवांस की परीक्षा बोकारो के छात्रों ने लहराया परचम
एआईआर 2097 रैंक के साथ डीपीएस का हर्ष बिहानी बना जिला टॉपर
Crossfluid.com
बोकारो इस्पात नगर में जेईई एडवांस में 100 से अधिक छात्र छात्राओं ने सफल हुए है। बोकारो डीपीएस के होनहार छात्र हर्ष बिहानी ने ऑल इंडिया रैंक 2097 हासिल कर जिला टॉपर बने है। हर्ष ने बोकारो के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्था आईपैक से भी पढ़ाई की थी। इसके अलावा अगल अगल कैटगरी में भारी संख्या में छात्रों ने सफलता अर्जित की है। हालांकि पूर्व में जेईई एडवांस के मुकाबले इसे बार रिजल्ट बेहतर नहीं रहा है। कई कोचिंग संस्थानों के बच्चे भी इस बार बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाबी हासिल की है।(Joint Entrance Examination – Advanced)
डीपीएस का छात्र हर्ष बिहानी बने जिला टॉपर
दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो(Bokaro) के छात्रों ने इंजीनियरिंग की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Advance) 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय के छात्र रहे हर्ष बिहानी ने अखिल भारतीय स्तर पर एआईआर/सीआरएल 2097 लाकर विद्यालय में सबसे बेहतर परिणाम हासिल किया है। एआईआर 5136 के साथ प्रिंस कुमार दूसरे और एआईआर 5655 हासिल कर श्रेयस कुमार जायसवाल तीसरे स्थान पर रहे। श्रेयस ने कैटेगरी रैंक 1114 हासिल किया है। विद्यालय के मेधावी छात्र प्रसून देव (एआईआर- 5946, कैटेगरी- 1198), कृष चंचल (एआईआर 6675), सत्यम (एआईआर – 8283, कैटेगरी- 1108) और आर्यन कश्यप (एआईआर 8810, कैटेगरी – 1987) ने भी इस परीक्षा में अच्छी सफलता पाई है।
चिन्मय विद्यालय के छात्र छात्राओं का बेहतरीन प्रदर्शन
जे ई ई एडवांस्ड 2023 परीक्षा में चिन्मय विद्यालय बोकारो के छात्र-छत्राओ ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त की है। इस विद्यालय के उज्जवल लाल को अखिल भारतीय स्तर पर 3401वाॅ (सामान्य श्रेणी) स्थान प्राप्त हुआ है। चंद्रकांत सुमन को 557 (कैटेगरी) रैंक , श्रेयांस जायसवाल को 1115 वाॅ ( कैटेगरी) सोमांशु कुमार 1218 (कैटेगरी) रैंक , कृति कुमारी 2275(केटेगरीद्ध और आदित्या पासवान को 2776(कैटेगरी) स्थान प्राप्त हुआ है। समाचार लिखे जाने तक 24 छात्रों के अच्छे रैंक से सफल होने की सूचना मिली है प्राप्त जानकारी के अनुसार यह संख्या बहुत अधिक हो सकती है क्योंकि अधिकांश छात्र परीक्षा के बाद बोकारो से बाहर जा चुके हैं जिनसे संपर्क नही हो पाया है।(JEE Advanced Cutoff 2023)
Bokaro students shine in JEE Advanced exam