Headlines

Bokaro:बोकारो के गांव से शहर तक होगी बस सेवा की शुरूआत

कार्यक्रम को संबोधित करते मंत्री चंपई सोरेन

Bokaro-बोकारो के गांव से शहर तक होगी बस सेवा की शुरूआत
परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने की सीएम गाड़ी योजना की समीक्षा
जिले के अलग अलग 37 ग्रामीण मार्ग को किया चिन्हित
चास प्रखंड में दो, बेरमो प्रखंड में तीन, पेटरवार प्रखंड में छह,
नावाडीह प्रखंड में तीन, चंद्रपुरा प्रखंड में पांच, कसमार प्रखंड में पांच,
जरीडीह प्रखंड में चार, गोमिया प्रखंड में पांच एवं चंदनकियारी प्रखंड में चार चिन्हित

Crossfluid.com

बोकारो (Bokaro)परिसदन में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण छोड़कर) एवं परिवहन विभाग के मंत्री चम्पई सोरेन ने मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना – 2022 की प्रगति की समीक्षा बैठक की। मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, समेत सभी प्रखंड प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने जिले में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना 2022 की प्रगति की जानकारी ली। जिस पर जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि योजना के तहत अब तक प्रखंड स्तरीय समिति द्वारा प्रखंडों में कुल नौ बैठक हुई है। प्रखंड स्तरीय समिति द्वारा कुल 37 ग्रामीण मार्गों को चिन्हित कर जिला को भेजा गया है। जिसमें जिला स्तरीय समिति की बैठक में प्रथम चरण में प्रस्तावित आठ ग्रामीण मार्गों को स्वीकृत कर परमिट के लिए उप परिवहन आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल को भेजा गया है। Jharkhand news//

Bus Ticket Booking

कार्यक्रम को संबोधित करते मंत्री चंपई सोरेन
कार्यक्रम को संबोधित करते मंत्री चंपई सोरेन

गांव और शहर की दूरी मिटेगी योजना से
मौके पर मंत्री ने प्रखंडों द्वारा चिन्हित किए गए ग्रामीण मार्गों के संबंध में विस्तार से जानकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से ली। उन्होंने 22/42 सीटों वाले बसों के प्रस्ताव, मार्ग में कवर किए जाने वाले पंचायतों की संख्या, ग्रामीण जनसंख्या, विद्यालय/कालेज – हाट/बाजार आदि की जानकारी ली। माननीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना 2022 के शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य गांव एवं शहरों के बीच में यातायात व्यवस्था को लेकर जो खाई है उसे पाटना है। घर से निकलने के बाद आमजन/ग्रामीणों को आधे/एक किमी के अंदर बस सेवा उपलब्ध हो सके/बच्चे अपने विद्यालय जा सके, सुदूरवर्ती – दूरगम क्षेत्रों को मुख्य सड़क/शहरों से जोड़ना है। मंत्री ने उपायुक्त कुलदीप चौधरी को जिला स्तरीय समिति की बैठक में आस – पास के जिलों के लिए भी आवश्यकतानुरूप ग्रामीण मार्ग चिन्हित कर प्रस्ताव पर चर्चा करने की बात कहीं।
जिले में 37 रूटों पर चलेगी यह बसें
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि सभी प्रखंडों में कम से कम एक ग्रामीण रूट पर योजना के तहत अविलंब बस सेवा शुरू करने को जिला प्रशासन प्रयासरत है। उल्लेखनीय हो कि, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना 2022 के तहत जिले के सभी प्रखंडों में अलग – अलग 37 ग्रामीण मार्ग को चिन्हित किया गया है। चास प्रखंड में दो, बेरमो प्रखंड में तीन, पेटरवार प्रखंड में छह, नावाडीह प्रखंड में तीन, चंद्रपुरा प्रखंड में पांच, कसमार प्रखंड में पांच, जरीडीह प्रखंड में चार, गोमिया प्रखंड में पांच एवं चंदनकियारी प्रखंड में चार है।

जल्द करें योजना की शुरूआत
परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना 2022 के तहत बस सेवा का परिचालन जल्द शुरूआत करने को कहा। यह सरकार की काफी महत्वकांक्षी योजना है। मंत्री ने बैठक में उपस्थित प्रखंड प्रमुख/पंचायत प्रतिनिधियों को उनके सुझाव/रूट निर्धारण में सहयोग के लिए आभार जताया। कहा कि योजना को सफल बनाना और बस सेवा के सफल परिचालन में आप सबों का सहयोग अपेक्षित है। आपसी मतभेद भुलाकर आम – जनों को बेहतर सेवा मुहैया कराना है।

 मंत्री ने कल्याण विभाग का किया समीक्षा
बोकारो(Bokaro) परिसदन सभागार में सोमवार को अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, कल्याण एवं परिवहन विभाग के मंत्री चम्पई सोरेन ने कल्याण विभाग के तहत जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। मौके पर उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मनीषा वत्स, सभी अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे। बैठक में विभाग की योजनाएं मसलन प्री/पोस्ट छात्रवृति योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, अत्याचार राहत अनुदान, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मांझी हाउस निर्माण सहित अन्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। समीक्षा बैठक में सरना धर्म स्थलों की घेराबंदी के लिए ग्रामसभा कराकर भूमि सत्यापन का कार्य अंचलाधिकारियों को कराने एवं मांझी हाउस निर्माण के लिए अंचलाधिकारियों को लंबित भूमि प्रतिवेदन जल्द समर्पित करने को कहा। जिला कल्याण पदाधिकारी को भी आवश्यक दिशा – निर्देश दिया।Bokaro news//

Bokaro News in Hindi

Bokaro Reports | Bokaro Steel City