Headlines

Bokaro:विद्यालय की अव्यवस्था को लेकर 200 बच्चों ने निकाला पैदल मार्च

पैदल मार्च करते बाधाडीह उच्च विद्यालय के बच्चे

विद्यालय की अव्यवस्था को लेकर 200 बच्चों ने निकाला पैदल मार्च
बच्चे पहुंचे उपायुक्त कार्यालय शिकायत करने,नहीं मिले डीसी
एसी और विधायक को बताई स्कूल की अव्यवस्था का आलम
शिक्षक के साथ विद्यालय में नहीं है पानी और शौचालय

Crossfluid.com
बोकारो(Bokaro) जिले के उच्च विद्यालय(High school) बाधाडीह के बच्चों ने स्कूल की व्यवस्था के खिलाफ शनिवार को पैदल मार्च करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर अपने विद्यालय का ध्यान आकृष्ट कराया। करीब 200 से अधिक छात्र छात्राओं ने लंच ब्रेक होने पर शिक्षकों की भारी कमी व पानी और शौचालय की स्थिति बेहतर नहीं रहने को लेकर अपनी व्यथा अपर समाहर्ता सदात अनवर और विधायक बिरंची नारायण को सुनाया। बारिश के बीच करीब 15 किलोमीटर चले बच्चों को स्कूल प्रबंधन की ओर से समझाने का काफी प्रयास किया गया। लेकिन बच्चों ने कहा बार बार स्कूल के हेडमास्टर सहित अन्य को समस्या बताने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिस कारण अब उपायुक्त बोकारो (Bokaro)कुलदीप चौधरी से मिलकर ही उनके समक्ष अपनी व्यथा रखेंगे।

पैदल मार्च करते बाधाडीह उच्च विद्यालय के बच्चे
पैदल मार्च करते बाधाडीह उच्च विद्यालय के बच्चे

विद्यालय में कई विषय के शिक्षक नहीं
पैदल मार्च के दौरान बच्चों ने बताया कि विद्यालय (school)की पूरी व्यवस्था जैसे तैसे चल रही है। विद्यालय में गणित,इतिहास व खोरठा के एक भी शिक्षक नहीं है। यही नहीं स्कूल में पानी की भी व्यवस्था नहीं है। जिस कारण इन मुलभुत सुविधाओं को लेकर छात्र छात्राओं को काफी परेशानी होती है। कहा इस संबंध में कई बार विद्यालय के प्राचार्य सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि को बताया गया है। लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की है। ऐसे में स्वंय सभी छात्रों ने मिलकर डीसी से मुलाकात की योजना बनाई। जिसके बाद उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। यहां विधायक बिरंची नारायण और एसी सहित अन्य अधिकारियों से बात की है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।