Headlines

Bokaro:बीएसएल के सेक्टर 12 में फिर से अवैध पानी के कनेक्शन काटा

सेक्टर 12 में बीएसएल के पाईपलाईन पर अवैध कनेक्शन

बीएसएल के सेक्टर 12 में फिर से अवैध पानी के कनेक्शन काटा
दुसरे दिन उसी स्थान पर अवैध कनेक्शन सुरक्षाबलों ने काटा
सेक्टर 12 डी और एफ में पानी की आपूर्ति हो गई थी प्रभावित
पाईपलाईन में नाली के पानी के साथ हो रही है आपूर्ति

Crossfluid.com

बोकारो (Bokaro)शहर के 12 में 50 से अधिक पानी का अवैध कनेक्शन बीएसएल के अधिकारियों की मौजूदगी में कर्मियों ने हटा दिया। इस दौरान भारी संख्या में सुरक्षाबल की मौजदगी थी। जिस स्थान पर बीएसएल के मुख्य पाईपलाईन को ड्रिल कर अवैध पानी डाला गया था वह इलाका नालियों से जाता है। जिस कारण शहर के इस हिस्से में बीएसएल कर्मियों के क्वार्टरों में नाली का पानी स्वच्छ पानी में मिलकर आता था। ऐसे में बीएसएल के सीजीएम कुंदन कुमार और ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर क्षतिग्रस्त पाईपलाईन को दुरूस्त किया और अवैध पानी को हटाया। यही नहीं इससे पूर्व 2 अगस्त को भी इसी स्थान पर विशेष अभियान चलाकर बीएसएल के अधिकारियों ने अवैध पानी के कनेक्शन को हटाया था। जिसके बाद अधिकारियों को उम्मीद थी अब इस स्थान पर अवैध कनेक्शन कोई नहीं करेगा। लेकिन शाम ढ़लते ही स्थानीय झोपड़पट्टी के लोगों ने पाईपलाईन को क्षतिग्रस्त कर अवैध कनेक्शन कर दिया। जिस कारण दिनभर बीएसएल के आवासीय परिसर में पानी की किल्लत हो गई।

सेक्टर 12 में बीएसएल के पाईपलाईन पर अवैध कनेक्शन
सेक्टर 12 में बीएसएल के पाईपलाईन पर अवैध कनेक्शन