Headlines

Bokaro:रिमांड व जमानत न्यायशास्त्र पर क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह संबोधित करते

रिमांड व जमानत न्यायशास्त्र पर क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित
बेल इज रूल,जेल इज एक्सेप्शन पर विस्तार से हुई चर्चा
बीएसएल के एचआरडी ऑडिटोरियम में हुआ सम्मेलन का आयोजन
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह रहे मुख्य अतिथि
हाईकोर्ट के जज के अलवा राज्यभर के जिलों से जुटे जज

Crossfluid.com

न्यायिक अकादमी, झारखंड के सहयोग से बोकारो जजशिप एवं जिला प्रशासन बोकारो (Bokaro)द्वारा रिमांड और जमानत न्यायशास्त्र के प्रमुख मुद्दे विषय पर क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन बोकारो स्टील सिटी के एचआरडी ऑडिटोरियम में 6 अगस्त को किया गया। इस सम्मेलन में सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया एवं झारखंड हाईकोर्ट के माननीय न्यायमूर्ति/न्यायाधीश, राज्य के विभिन्न जिलों से माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायिक पदाधिकारीग/पुलिस पदाधिकारीगण, जिलों के वरीय पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण आदि शामिल हुए।

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह का स्वागत करते
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह का स्वागत करते

बेल इज रूल,जेल इज एक्सेप्शन पर चर्चा
न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ( SuprimeCourt)न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह ने अपने संबोधन में बेल इज रूल,जेल इज एक्सेप्शन पर विस्तार से अपनी बातों को रखा। माननीय न्यायमूर्ति ने धारा 41 एवं 41A द.प्र.स के तहत पुलिस द्वारा मुजरिमों को गिरफ्तार करने के दौरान पुलिस के कर्तव्य एवं जिम्मेदारियों को विस्तार से बताया गया। साथ ही, माननीय उच्चतम न्यायालय के जजमेन्ट सतेन्द्र कुमार अनटील बनाम सी.बी.आइ 2023 एवं अरनेस कुमार बनाम बिहार राज्य में पुलिस तथा न्यायिक दण्डाधिकारी को दिये गये दिशा – निर्देश को पालन करने पर चर्चा किया गया।

सम्मेलन के सम्मानित अतिथि मुख्य न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय-सह- संरक्षक-प्रमुख न्यायिक अकादमी झारखंड माननीय न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा ने वादों के निष्पादन से संबंधित अपने अनुभवों को साझा किया। इंटरेक्शन सेशन में पुलिस पदाधिकारियों/पब्लिक प्रोसिक्यूटर आदि के कई वादों पर कानून सम्मत प्रकाश डाला। न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय माननीय न्यायमूर्ति श्री आनंदा सेन ने बेल जमानत तथा अपराधिक जमानत से संबंधित नए पहलुओं के संबंध में विस्तार से चर्चा किया। वहीं,डीजी सीआइडी अनुराग गुप्ता ने अपने संबोधन में डिजिटल साक्ष्य को कैसे प्राप्त किये जाये और कैसे न्यायालय में प्रस्तुत किये जाये उसे सरल एवं रोचक तरीके से विस्तार से बताया।( SuprimeCourt)

सम्मेलन में राज्यभर से पहुंचे जज व अन्य अधिकारी
सम्मेलन में राज्यभर से पहुंचे जज व अन्य अधिकारी

सम्मेलन में ये रहे मौजूद

इससे पूर्व,सम्मेलन स्थल पर पहुंचे मुख्य अतिथि न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया माननीय न्यायमूर्ति श्री अहसानुद्दीन अमानुल्लाह एवं सम्मानित अतिथि मुख्य न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय-सह- संरक्षक-प्रमुख न्यायिक अकादमी झारखंड माननीय न्यायमूर्ति श्री संजय कुमार मिश्रा, न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष झालसा माननीय न्यायमूर्ति श्री एस. चन्द्रशेखर, न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय एवं प्रभारी न्यायाधीश न्यायिक अकादमी, झारखंड माननीय न्यायमूर्ति श्री सुजीत नारायण प्रसाद, न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय माननीय न्यायमूर्ति श्री आनंदा सेन, न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय न्यायमूर्ति श्री आर मुखोपाध्याय, न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय न्यायमूर्ति श्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय न्यायमूर्ति श्री राजेश शंकर, न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय न्यायमूर्ति श्री दीपक रौशन, न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय न्यायमूर्ति श्री संजय प्रसाद न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय समेत झारखंड उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश आदि को पुष्प गुच्छ देकर एवं आदिवासी परंपरा के अनुसार ढ़ोल – नगारों के साथ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री कुमारी रंजना अस्थाना, उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी., अन्य न्यायिक पदाधिकारियों ने स्वागत किया।