डुमरी विधानसभा उपचुनाव-10 अगस्त से नामांकन की प्रक्रिया होगी शुरू
बोकारो जिले में लगाया गया चुनाव आदर्श आचार संहिता
17 अगस्त तक नामांकन कर पाएंगे प्रत्याशी,18 को नाम वापसी की तिथि
5 अगस्त को डुमरी विधानसभा के बूथों में डाले जाएंगे वोट
बोकारो के दो प्रखंड नावाडीह में चंद्रपुरा प्रखंड में होगी वोटिंग
174 बूथों पर आगामी 05 सितंबर 2023 को होगा मतदान
Crossfluid.com
भारत निर्वाचन आयोग ने 8 अगस्त की शाम जिले के 33-डुमरी विधानसभा(Dumri Election) उप चुनाव के तारिख का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू हो गया है। जिला निर्वाचन पदीधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने समाहरणालय सभागार में संवाददाता सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार डुमरी विधानसभा उप चुनाव के लिए अधिसूचना निर्गत करने की तिथि 10 अगस्त नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 17 अगस्त संवीक्षा की तिथि -18 अगस्त अभ्यर्थिता वापस लेने की तिथि -21 अगस्त निर्धारित की गई है। जबकि मतदान की तिथि 05 सितंबर तय किया गया है। मतगणना तिथि – 08 सितंबर को तय कर लिया गया है।
निर्वाची पदाधिकारियों की घोषणा
निर्वाची पदाधिकारी 33 – डुमरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अनुमण्डल पदाधिकारी, डुमरी (जिला- गिरिडीह) है।सहायक निर्वाची पदाधिकारी 33-डुमरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अंचल अधिकारी, डुमरी (जिला- गिरिडीह) (मतदान केन्द्र सं0 1 से 199= 199 ) अंचल अधिकारी, नावाडीह (जिला-बोकारो) (मतदान केन्द्र सं0- 200 से 328=129) प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चन्द्रपुरा (जिला-बोकारो) (मतदान केन्द्र सं0 – 329 से 373 = 45) है। बोकारो जिला अंतर्गत नावाडीह एवं चंद्रपुरा प्रखंड के कुल 174 मतदान केंद्र है।
डुमरी में कुल 2,98,629 मतदाता करेंगे वोट
डुमरी (Dumri)विधानसभा अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 2,98,629 है। जिसमें पुरूष मतदाता 1,54,452 एवं महिला मतदाता 1,44,174 है। बोकारो जिला अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों में कुल मतदाता 1,39,032 है। जिसमें पुरूष मतदाता 71,612 एवं महिला मतदाता 67,419 है। मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी., अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, डीसीएलआर जेम्स सुरीन,उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद रहे
आदर्श आचार संहिता गाइड लाइन का शतप्रतिशत करें अनुपालनः डीईओ
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह डीसी कुलदीप चौधरी ने जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आदर्श चुनाव आचार संहिता के पालन करने की जानकारी दी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह डीस कुलदीप चौधरी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के 33 – डुमरी विधानसभा उप चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है, इसी के साथ ही पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू हो गया है। उन्होंने सभी विभागीय पदाधिकारियों को किसी भी तरह का नया कार्य नहीं करने,शिलान्यास/उद्घाटन,परिसंपत्ति वितरण आदि का कार्य प्रतिबंधित रहेगा। जो कार्य पूर्व से संचालित है केवल उन्हीं को किया जाएगा। आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन करें, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी विभाग/पदाधिकारी से नहीं हो इसे सुनिश्चित करेंगे। इसको लेकर अपने स्तर से भी सभी अनुमंडल/प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को जानकारी दें।