बीजीएच में नवजात गहन चिकित्सा इकाई हुआ हाईटेक
प्रभारी डीआई अतनु भौमिक ने किया शुभारंभ
Crossfluid.com
बोकारो जेनरल अस्पताल (BGH)में नव पुनर्निर्मित नवजात गहन चिकित्सा इकाई का उद्घाटन निदेशक प्रभारी राउरकेला स्टील प्लांट, अतिरिक्त प्रभार निदेशक – प्रभारी बोकारो स्टील प्लांट अतनु भौमिक ने 8 अगस्त को किया। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इसक एनआईसीयू में नवजात बच्चों के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी। प्री-टर्म नवजात शिशुओं को कई बार स्पेशल केयर की ज़रूरत पड़ती है। ऐसे नवजात शिशुओं को स्पेशल केयर प्रदान करने के लिए लिए नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू)की आवश्यकता पड़ती है। बीजीएच में भी इस सुविधा को अब प्री-टर्म नवजात शिशुओं के लिए उपलब्ध कराया गया है ताकि उनका उचित देख-रेख तथा इलाज किया जा सके। बीजीएच के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीबी करुणामय ने उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा अस्पताल को बोकारो इस्पात संयंत्र के शीर्ष प्रबंधन द्वारा मरीज़ों के बेहतर इलाज के लिए हर संभव सुविधा प्रदान करने हेतु अपना आभार प्रकट किया। निदेशक प्रभारी भौमिक ने बी.जी.एच. में इस नई सुविधा के आरंभ होने पर अस्पताल प्रबंधन को बधाई दी।(BSL NEWS)