बीएसएल कर्मचारी के घर चार लाख की चोरी
बंद आवास में चोरों ने किया हाथ साफ
सुबह ड्यूटी से घर लौटे तो देखा हो गई है चोरी
Bokaro:बीएसएल (BSL)कर्मचारी के बंद आवास से चोरों ने धावा बोलकर 60 हजार नकद समेत करीब चार लाख रूपए की संपत्ति चुरा ली। शहर के सेक्टर 3 बी स्थित आवास संख्या 232 में निवासी बीएसएल कर्मी नाइट ड्यूटी में प्लांट गए हुए थे। इसी बीच बंद आवास में धावा बोलकर चोरों ने घर में रखे सभी गहने के साथ कैश की चोरी कर ली। 30 अगस्त की सुबह में जब ड्यूटी के बाद आवास पर पहुचे. तो ताला टूटा हुआ देख हैरान हो गए। मेन गेट से लेकर अंदर के सभी कमरों का दरवाजा खुला था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमीरा में रखे सोने के जेवरात सहित 60 हज़ार रुपए गायब थे। बीएसएल कर्मी कुमार निशिकांत ने बताया कि लगभग चार के सामानों की चोरी हुई है। जिसमें सोने की दो चैन, बाली, अंगूठी, सोने का सिक्का व 60 हजार नकद शामिल है। उनके बड़े भाई मां को लेकर इलाज कराने वेल्लोर गए हैं, जबकि उनकी पत्नी अपने मायके धनबाद गई हुई थी। सोमवार की रात को उनकी पहली नाइट लगी थी। रात के 9 बजे ड्यूटी गए थे, तो घर में ताला लगाकर गए थे। लेकिन रात में अपराधियों ने चोरी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही बीएस सिटी थाना की पुलिस पहुँची। पुलिस ने लिखकर थाना में देने की बात कही है, जबकि चोरों का पता लगाने में जुटी है।(Boakro News/BSL)