रजिस्टार के भुमिका उच्च स्तरीय जांच कराए हेमंत सरकार-डॉ प्रकाश
13 दिनों से भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलनरत है डीड राईटर
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ऐसे ही अधिकारियों के है संरक्षक
ऐसे अधिकारियों से राज्य हो रहा बर्बाद,होगा आंदोलन
Bokaro:बोकारो के रजिस्ट्री कार्यालय में विगत 15 दिनों से कामकाज ठप है। क्योकि यहां के रजिस्टार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर डीडराईटर हड़ताल पर है। लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। ऐसे सरकार को हमसब मिलकर अरब सागर में फेंकेंगे। उक्त बातें भाजपा के वरीष्ठ नेता डॉ प्रकाश ने डीड राईटरों को समर्थन देते हुए शुक्रवार को कही। उन्होंने कहा रजिस्ट्री कार्यालय का कामकाज नहीं होने से सरकार को अबतक ढ़ाई करोड़ के राजस्व का नुकसान हो चुका है। दुर दराज से अपना कार्य लेकर लोग भी रजिस्ट्री कार्यालय पहुंच रहे है। लेकिन यहां मुख्यमंत्री ने ऐसे भ्रष्टाचारी अधिकारी को टिके रहने का आदेश दे रखा है। क्योकि ऐसे अधिकारी स्वयं को मुख्यमंत्री का करीबी बताते है। कहा खुलेआम बोकारो में गैर मजरूआ जमीन व सरकारी जमीन की रजिस्ट्री हो रही है। जिसमें रूपए का खेल चल रहा है। ऐसे अधिकारी की संपत्ति की जांच होनी चाहिए। यदि जांच हुई तो कई बड़े अधिकारी इस घोटाले में फंस सकते है। कहा लगातार 13 दिनों से रजिस्ट्री कार्यालय बंद रहने के बाद सरकार और विभाग चुप है । जो गंभी बात है। राज्य की वर्तमान स्थिति पहले कभी नहीं थी। हर सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला रहने के कारण आम लोगों का काम का प्रभावित हो रहा हैऔर मुख्यमंत्री कान में तेल डालकर सो रहे हैं ।(Boakro)