बीएसएल(Bsl) के सेक्टर 12 का ब्लॉक का एक हिस्सा गिरा
क्षतिग्रस्त ब्लॉक से 21 लोगों को फायर की टीम ने निकाला
जोरदार आवाज के साथ अहले सुबह गिरा ब्लॉक का हिस्सा
अन्य सेक्टरों की भी यही स्थिति,अधिकारी नहीं है गंभीर
BOKARO:बोकारो (Boakro)इस्पात नगर के सेक्टर 12 में रविवार की सुबह एक ब्लॉक का हिस्सा पूरी तरह से तेज आवाज के साथ निचे गिर गया। घटना में तीन मंजिला इमारत में रह रहे लोग बाल बाल बच गए। ब्लॉक का सीढ़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण उक्त ब्लॉक में करीब 21 लोग फंसे रह गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ब्लॉक के लोगों ने इसकी सूचना बीएसएल के वरीय अधिकारियों को दी। जिसके बाद आनन फानन में बीएसएल के सीआईएसएफ की अग्निशमन विभाग में सीढ़ी लगाकर उपरी मंजिल में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। जिसके बाद पूरे सेक्टर में बीएसएल अधिकारियों की लापरवाही की चर्चा जोर शोर से जारी है। क्योकि पूर्व से ही इस ब्लॉक के क्षतिग्रस्त होने की सूचना उक्त आवास में रहनेवाले ने बीएसएल प्रबंधन को दी थी। लोगों ने कहा था कि इस ब्लॉक का रिपेयरिंग जल्द कराए अन्यथा ब्लॉक का एक हिस्सा बारिश में गिर सकता है। लेकिन अधिकारियों ने इसपर विचार नहीं किया।(Bokaro)
सेक्टर 11,12,9,8,6,5 के ब्लॉक हो चुके हैं जर्जर
बोकारो स्टील प्लांट में काम करनेवाले कर्मचारी के आवासीय परिसर की हालत अत्यंत ही दयनीय है। बोकारो स्टील प्लांट में अधिकारी और कर्मचारियों के लिए अगल अगल व्यवस्था होने के कारण कर्मचारियों का आवास में रहना भी खतरे से खाली नहीं है। शहर के अधिकांश सेक्टरों में जहां बीएसएल के कर्मचारी रहते हैं उस सेक्टर और आवास के विषय पर अधिकारी सोचते तक नहीं है। नगर सेवा भवन में बगैर रिश्वत दिए कोई काम तक नहीं होता है। जिस बीएसएल के कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
घटना बाद बीएसएल ने दुसरा आवास किया अलॉट
सेक्टर 12 में घटना घटने के बाद बीएसएल के अधिकारियों की निंद खुली और ईडी पीएंड राजन प्रसाद के निर्देश पर सभी प्रभावितों को निकट के खाली पड़े आवासों में शिफ्ट कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। बीएसएल प्रबंधन ने कहा कि मजदूरों के सामानों का परिवहन बीएसएल की कराएगा। ताकि उन्हें इसके लिए खर्च नहीं करना पड़े।