Headlines

SAIL:बीएसएल में एग्जीक्यूटिव ऑफ़ द क्वार्टर अवार्ड

बीएसएल में एग्जीक्यूटिव ऑफ़ द क्वार्टर अवार्ड
कार्यक्षेत्र में विशेष प्रदर्शन करनेवाले अधिकारी सम्मानित
कर्मचारियों के लिए कोई पुरस्कार की घोषणा नहीं
अधिकारी और कर्मचारियों में बढ़ रही दूरी

SAIL:बीएसएल (BSL)में प्रत्येक तिमाही (क्वार्टर) के दौरान विशिष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से एग्जीक्यूटिव ऑफ़ द क्वार्टर अवार्ड स्कीम की शुरुआत की गई है। इसके प्रथम संस्करण का पुरस्कार वितरण समारोह निदेशक प्रभारी राउरकेला स्टील प्लांट, अतिरिक्त प्रभार निदेशक प्रभारी बीएसएल अतनु भौमिक की उपस्थिति में बोकारो निवास में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बीएसएल के अधिशासी निदेशक, सम्बंधित विभागों के सीजीएम सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थिति थे। समारोह में बीएसएल और झारखण्ड ग्रुप ऑफ़ माइंस के कुल 9 अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया।(sail news)
इन्हें मिला एग्जीक्यूटिव ऑफ़ द क्वार्टर अवार्ड
एग्जीक्यूटिव ऑफ़ द क्वार्टर अवार्ड प्राप्त करने वालों में गुआ ओर माइंस के सहायक महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) प्रकाश चंद्रा, बीएसएल के सहायक महाप्रबंधक(इटीएल) प्रवीण, पीपीसी एन्ड एससी विभाग के सहायक महाप्रबंधक कुमार गौरव, सी एंड आई टी विभाग के वरीय प्रबंधक रंजीत कुमार, एसएमएस-2 एंड सीसीएस विभाग के वरीय प्रबंधक रवि भारद्वाज, एसएमएस -2 एंड सीसएस विभाग के प्रबंधक दीपक कुमार बेहेरा, हॉट स्ट्रिप मिल के प्रबंधक राहुल रंजन पंडा, सीआरएम -1,2 के प्रबंधक श्री रवि भूषण कुमार तथा स्टोर्स विभाग के प्रबंधक श्री गौरव कुमार शामिल थे।
निदेशक प्रभारी ने दी बधाई
निदेशक प्रभारी श्री भोमिक ने सभी पुरस्कार विजेताओं तथा उनके परिवार के सदस्यों को बधाई इस अवार्ड के लिए चुने जाने पर दी. अधिशासी निदेशकों ने भी इस पुरस्कार योजना के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए सभी विजेताओं को बधाई दी। एग्जीक्यूटिव ऑफ़ द क्वार्टर अवार्ड अधिकारियों को उत्पादन, उत्पादकता, कॉस्ट कण्ट्रोल और इनोवेशन से जुड़े विशिष्ट कार्यों के लिए प्रोत्साहन स्वरुप दिया जा रहा है। सभी पुरस्कृत अधिकारियों ने अपने अपने कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता के इस क्रम को जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।कार्यक्रम का समन्वयन वरीय प्रबंधक (कार्मिक ) जतिन भाटिया ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (कार्मिक ) पौशाली सेन ने किया।