ओर्गनाईज्ड क्राईम पर करें कंट्रोल-डीजीपी
बोकारो रेंज की बैठक में बोले डीजीपी
Jharkhand/Boakro:झारखंड (Jharkhand)के डीजीपी (DGP)अजय कुमार सिंह ने बोकारो (Bokaro)और धनबाद (Dhanbad)जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर ऑर्गनाईज्ड क्राईम रोकने को लेकर रणनीति पर विचार विमर्श किया। इस दौरान अधिकारियों को अपराध नियंत्रण को लेकर सक्रिय रहने को कहा। 24 सितंबर को बोकारो निवास में आयोजित डीजीपी के साथ बैठक में नक्सलियों पर लगाम कसने की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा नक्सलवाद का खात्मा हो चुका है। लेकिन कुछ गतिविधियों हो रही है जिसे साफ कर दिया जाएगा। इस दौरान अधिकारियों को उन्होंने सुरक्षा सहित तमाम बिंदुओं पर विचार करने को कहा। डीजीपी के साथ अपर पुलिस महानिदेशक मुरारी लाल मीणा, संजय आनंदराव लाठकर अपर पुलिस महानिदेशक अभियान , मनोज कौशिक पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय , अखिलेश झा पुलिस महानिरीक्षक मानव अधिकार , अमोल वीणुकांत होमकर पुलिस महानिरीक्षक अभियान , प्रभात कुमार पुलिस महानिरीक्षक विशेष शाखा , ए विजयलक्ष्मी पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक , डॉ शम्स तबरेज पुलिस उपमहानिरीक्षक बजट , पटेल मयूर कन्हैयालाल पुलिस उपमहानिरीक्षक कोयलांचल बोकारो , संजीव कुमार वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद ,प्रियदर्शी आलोक बोकारो पुलिस अधीक्षक सहित जिलेभर के पदाधिकारी उपस्थित रहे।(Bokaro news)