कोल इंडिया की तर्ज पर सेल में कर्मचारियों को मिले बोनस
कोल इंडिया में 85000 बोनस लेकिन सेल में अबतक कुछ नहीं
SAIL:भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ के महामंत्री प्रेम कुमार के नेतृत्व में 9 अक्टूबर को मुख्य महाप्रबंधक शॉपस एंड फ़ाउंडरी कार्यालय के आगे दुर्गापुजा पर बोनस, 39 महीने का एरियर, यूनियन का चुनाव, नाइट शिफ्ट अलाउन्स, कर्मचारियों का सस्पेंशन और तबादला जैसे ज्वलंत मुद्दो पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रेम कुमार ने कहा कर्मचारी हित के इन मुद्दो को लेकर भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ एनजेसीएस यूनियन और सेल प्रबंधन की कड़ी आलोचना करती है। विशेषकर एनजेसीएस यूनियन के नेता को संघ जगाना चाहती है कि जाग जाओ नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब कर्मचारियों का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ कर्मचारियों को नींद से जगा रही है अगर समय रहते आप नहीं जागे तो 30 जून फिर से दोहराया जा सकता है। इसलिए कर्मचारियो का हक़ जितना जल्दी दे दिया जाए। सेल में ठेका श्रमिकों को भी 25,000 रुपया बोनस दिया जाए।(Bokaro news)
विरोध प्रदर्शन करनेवालो में ये रहे शामिल
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से संयुक्त महामंत्री मुकेश कुमार, वरीय उपाध्यक्ष सत्यानारण ठाकुर, कोषाध्यक्ष आर के श्रीवास्तव, अशोक शर्मा, हरिमोहन शर्मा, दिलीप कुमार, आमिर परवेज़, नवीन तिवारी, उपेंद्र शाही, आयुब अंसारी, प्रेम शंकर सिन्हा, रंजीत कुमार, उपेंद्र शाही, रामजीत हेंबरम, कमलेश कुमार, प्रेम कुमार महतो, हराधन मोदक, किशोर प्रसाद, के डी चौधरी, अरुण कुमार, सुजीत कुमार, तुषार कुमार घोषाल, लाल बाबू, विजय कुमार, मनोज कुमार सिंह, सुजीत सिंह, बीरेंद्र कुमार, संजीव कुमार सिंह, कमलेश कुमार, निताई मंडल, सुमित माहथा, परवीन कुमार, सूर्यकांत शर्मा तुलसी प्रसाद सिंह मौजूद रहें।(sail news)