Headlines

Airport:बोकारो एयरपोर्ट से नए साल में फ्लाई होगी शुरू

एयरपोर्ट अधिकारी का अभिवादन करते विधायक बिरंची

Bokaro airport-बोकारो एयरपोर्ट से नए साल में फ्लाई होगी शुरू
हाईलेबल कमेटी के सदस्यों ने निरीक्षण के बाद दिए संकेत
कहा जल्द मिलेगा बोकारो एयरपोर्ट को लाईसेंस

Crossfluid.com

बोकारो एयरपोर्ट (Bokaro airport)से फ्लाईट(flight) सेवा शुरू करने को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। यदि सबकुछ योजनाबद्ध तरीके से हुआ तो नएस साल में बोकारो एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू हो जाएगी। 16 जून को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया एक्सक्यूटिव डायरेक्टर मनोज गंगल और ऑपरेशनल हेड धनंजय तिवारी ने निरीक्षण करने के बाद स्पष्ट तौर पर कहा है कि बोकारो एयरपोर्ट पूरी तरह से तैयार है। कुछ काम शेष है जिसे पूरा कर लाईसेंस की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। लाईसेंस मिलने के बाद बोकारो एयरपोर्ट से फ्लाई शुरू हो जाएगी। कहा बचे हुए कुछ कार्यों को लेकर राज्य सरकार को पत्राचार किया जाएगा।
दुमका से पहले बोकारो में शुरू होगी विमान सेवा
हाईलेबल कमेटी के वरीय अधिकारी मनोज गंगल ने बताया कि झारखंड के दुमका से पहले बोकारो में एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू कर दी जाएगी। लाईसेंस के लिए जो भी त्रुटि है उसे दुर किया जा रहा है। रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत बोकारो एयरपोर्ट से फ्लाईट की सेवा शुरू की जाएगी। पिछले सरकार के कार्यकाल में इस एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू हुआ था लेकिन बार बार सरकार की ढ़ील ढ़ाल नीति के कारण एयरपोर्ट में की प्रकार के कार्य दोबारा हुए। हालांकि अब एयरपोर्ट अपने पूर्ण स्वरूप में आ चुका है। जल्द ही राज्य सरकार की ओर से सुरक्षा व एंबुलेंस भी मुहैया कराया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक बिरंची नारायण ने कहा बोकारो के विकास की एक कड़ी यह एयरपोर्ट होगी। एयरपोर्ट बनने से बोकारो की गिनती महानगरों की तर्ज पर की जाएगी। उन्होंने कहा लगातार जनता के सहयोग से एयपोर्ट का निर्माण हुआ है।