Headlines

BJP:झारखंड में बगैर बिचौलिए नहीं हो रहा काम-डॉ लक्ष्मीकांत

नया मोड़ में स्वागत करते बोकारो और चंदनकियारी के विधायक

BJP News

झारखंड (Jharkhand)में बगैर बिचौलिए आमजनों का नहीं हो रहा काम-डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी
भाजपा का महाजनसंपर्क अभियान के तहत डॉ वाजपेयी पहुंचे बोकारो
नया मोड़ सहित अन्य स्थानों पर भाजपाईयों ने किया स्वागत

Crossfluid.com

झारखंड(Jharkhand) की हेमंत सरकार(Hament soren) के कार्यकाल में कोई भी काम बगैर बिचौलिए के नहीं हो रहा रहा है। सरकारी संरक्षण के कारण राज्यभर में दलाल,बिचौलिए और भ्रष्ट अधिकारी मालामाल हो रहे है। मुख्यमंत्री (cm)स्वंय अपनी पत्नी और भाई के नाम पर खनन पट्टा लेकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है। यह बातें भाजपा (BJP)के झारखंड प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपीयी ने बोकारो में 9 जून को चंदनकियारी और बोकारो में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कही। कहा देश मे हेमंत सोरेन(Hament soren) की सरकार एक मात्र सरकार जहां परिवार को ही सभी लाभ पहुंचा रही। यही नहीं बंगलादेश घुसपैठ, लव जिहाद, बलात्कार,हत्या लूट की घटनाओं में रिकॉर्ड बनाया है। इस सरकार की जितनी भी निंदा की जाए कम है। कहा इस सरकार ने महिलाओं की मुफ्त रजिस्ट्री भी बंद करा दी है। जिसे पूर्व की भाजपा सरकार न बेटी बचाओ बेटी पढ़ा‌ओ योजना के तहत शुरू कराया था।( Bharatiya Janata Party)

सांसद डॉ वाजपेयी का स्वागत करते वरिष्ठ भाजपाई डॉ प्रकाश
सांसद डॉ वाजपेयी का स्वागत करते वरिष्ठ भाजपाई डॉ प्रकाश

9 वर्षों में कई कल्याणकारी काम किए मोदी सरकार ने
उन्होंने कहा इस 9 वर्षों के मोदी सरकार (Modi Gov)ने कई कल्याणकारी कार्य किए है। हमारा देश सभी क्षेत्रों में समृद्धशाली बन रहा है। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत झारखंड प्रदेश से शुरू कर लोगों को चिकित्सा के क्षेत्र में चिंता से मुक्ति दिलाई। जिसके तहत आर्थिक रूप से प्रत्येक गरीब परिवार का 5 लाख तक का इलाज बिल्कुल मुफ्त हो रहा है। झारखंड की कई ऐसी योजनाओं को धरातल पर उतरा गया। झारखंड से आदिवासी समुदाय से एक महिला को महामहिम राष्ट्रपति पद पर बैठाया। देवघर मे एम्स, रामगढ़ मे पहला इंजीनियरिंग कॉलेज, अल्बर्ट एक्का के नाम पर अंडमान निकोबार मे एक टापू का नामांकरण किया।Bjp4india

बरमसिया में पावर ग्रिड का निरीक्ष करते डॉ वाजपेयी
बरमसिया में पावर ग्रिड का निरीक्ष करते डॉ वाजपेयी

बोकारो और चंदनकियारी में कार्यकर्ताओं में भरा जोश
शहर के सेक्टर टू स्थित मां अंबे गार्डेन और चंदनकियारी(Chandankiary) रविद्र भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं को सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने जोश भरा इस दौरान उन्होंने कार्यक्रातओं में जोश भरा। इस दौरान उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर जनजन तक पीएम का संदेश पहुंचाने की बात कही। उन्होंने कहा पीएम ने जो भी काम किए है उसकी वास्तविकता जनजन तक पहुंचाएं। इस अवसर पर बोकारो(Bokaro) विधायक बिरंची नारायण ने कहा आज मोदी सरकार के 9वर्षों के उपलब्धि को लेकर पूरे देश में भाजपा(BJP) विधानसभा स्तर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता का सम्मेलन हो रहा है। आज उसी कार्यक्रम के तहत बोकारो विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक हो रहा है। मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर मे धारा 370 हटाने के बाद आई शांति के लिये आतंकवाद को खत्म करने के लिए कोई कानून की नहीं बनाई बल्कि सशस्त्र बल को खुली छूट देने की जरूरत थी जो प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में बोकारो विधायक बिरंची नारायण,चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी,डॉ प्रकाश सिंह,कमलेश राय,जयदेव राय,संजय त्यागी मुकुल ओझा ,कुमार अमित,राजीव कंठ,शंकर रजक,अनिल स्वर्णकार, अशोक कुमार पप्पू, माथुर मंडल, विनय आनंद,महेंद्र राय, धीरज झा,नीरज कुमार, गणेश राय, के के बोराल,आर डी उपाध्याय, त्रिलोकी सिंह,विनय किशोर, अनिल सिंह,मनोज सिंह, पीयूष आचार्या, पन्नलाल कांन्दू,हरीश सिंह, बैद्यनाथ प्रसाद, मुकेश राय, प्रकाश चटर्जी, गोलू उपाध्याय, वर्षा चौधरी ,जितेंद्र गोस्वामी, ब्रज दुबे फटीक दास आदि मौजूद रहे।