Headlines

Bokaro:बोकारो स्टील प्लांट और माइंस में 259 अधिकारी और कर्मचारी होंगे बहाल

sail Recrutment

बोकारो स्टील प्लांट और माइंस में 259 अधिकारी और कर्मचारी होंगे बहाल
सेल ने अपने वेबसाईट में जारी की सूचना,25 मार्च से कर सकेंगे आवेदन
15 अप्रैल तक अभ्यर्थी कर सकेंगे ऑनलाईन आवेदन
अधिकारी,डॉक्टर और डिप्लोमाधारियों के लिए बड़ी वैकेंसी

sail Recrutment
sail Recrutment

BSL-Recruitment

Crossfluid.com
बोकारो स्टील प्लांट और सेल के अंतर्गत झारखंड में आने वाले माइंस में 259 कर्मचारी और अधिकारियों की बहाली होगी। इसके साथ ही बोकारो जनरल अस्पताल में 16 चिकित्सकोंको भी बहाल किया जाएगा। इस बहाली प्रक्रिया को लेकर स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के मुताबिक उक्त पद के लिए योग्य अभ्यर्थी 25 मार्च से 15 अप्रैल 2023 तक सेल के वेबसाइट पर अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद अभ्यर्थियों का की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार लिया जाएगा। जिसमें सफल होने पर उन्हें बोकारो इस्पात प्रबंधन के विभिन्न विभागों में जॉइनिंग कराया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए सेल ने अपनी वेबसाइट पर समस्त सूचनाएं अपडेट कर दी गई है।
अधिकारियों के लिए 700 देने होंगे शुल्क
उक्त नियोजन प्रक्रिया को लेकर अधिकारी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹700 और कर्मचारी वर्ग के लिए ₹500 शुल्क रखा गया है। बोकारो जनरल अस्पताल में चिकित्सा विभाग के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री होना जरूरी है इसके अलावा विशेषज्ञ पद के लिए 41 वर्ष और मेडिकल ऑफिसर के लिए 34 वर्ष उम्र निर्धारित की गई है। वही माइंस यूनिट में बहाल होने वाले सहायक प्रबंधक सुरक्षा पद के लिए 30 वर्ष और प्रबंधक प्रशिक्षु के लिए 28 वर्ष निर्धारित की गई है ।
बीजीएच में 7 विशेषज्ञ होंगे नियुक्त
बोकारो जनरल अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक पद के लिए 7 की नियुक्ति ई-3 ग्रेड में की जाएगी। इसमें रेडियोलॉजी मनोचिकित्सा गहन चिकित्सा शिशु रोग कैंसर व जनरल मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ होंगे। मेडिकल अफसर के लिए ई-1 ग्रेड में बीजीएच में 8 और बोकारो स्टील प्लांट में एक चिकित्सक बहाल किया जाएगा।
ऑपरेटर कम टेक्निशियन पद भी होगी बहाली
बीएसएल के संकार्य प्रभाग में 44 ऑपरेटर कम टेक्नीशियन की नियुक्ति एस 3 ग्रेड में की जाएगी। इसके अलावा सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट में सहायक प्रबंधक सुरक्षा के लिए ई-1 ग्रेड पर 4 अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। कर्मचारी संवर्ग में ओसीटी के लिए एस3 में तीन तो ओटीटी के लिए एस1 ग्रेड में तीन को बहाल किया जाएगा। बीएसएल के माइंस कोलियरी डिवीजन में अधिशासी संवर्ग में विशेषज्ञ चिकित्सक पद पर 3 उम्मीदवारों को ही ई-3 ग्रेड में बहाल किया जाएगा। मेडिकल ऑफिसर पद के लिए ई-1 ग्रेड में 8 चिकित्सकों की नियुक्ति होगी। तीन प्रबंध प्रशिक्षु को भी 1 ग्रेड में बहाल किया जाएगा। कर्मचारी संवर्ग में ऑपरेटर कम टेक्नीशियन ट्रेनिंग के लिए एस 3 ग्रेड में 40 माइनिंग, फोरमैन के लिए 9, सर्वेयर के लिए 6 कर्मियों की नियुक्ति होगी। एस -01 ग्रेड में माइनिंग मेट के लिए 20 माइनिंग सरदार के लिए 50 और टेक्नीशियन पद के लिए 38 उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा।