Headlines

Bokaro-नीम हकिम के चक्कर में महिला ने गवां दी जान

Neem-hakim-नीम हकीम के चक्कर में महिला की गई जान

नीम हकिम के चक्कर में महिला ने गवां दी जान
मृत महिला के पति समेत दो वैद्य की हालत गंभीर
बोकारो के पेटरवार प्रखंड के ओरदाना की घटना

Neem-hakim-नीम हकीम के चक्कर में महिला की गई जान
Neem-hakim-नीम हकीम के चक्कर में महिला की गई जान

 

Crossfluid.com

बोकारो जिले के पेटरवार में नीम हकिम के चक्कर में पड़कर एक महिला ने जान गंवा दी। जबकि मृत महिला के पति समेत दो वैद्य गंभीर है। जिनका इलाज जिले के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में चिकित्सकों की कमी और महंगे इलाज के कारण लोग अब नीम हकिम के पास जाते है। लेकिन उन्हें यह नहीं पता रहता कि जिस वैद्य से वे दवा ले रहे हैं उन्होंने दवाओं की कोई ट्रेनिंग ली है या नहीं। ऐसे में लोग गलत दवा खाकर किसी न किसी बीमारी के शिकार हो रहे है। चिकित्सकों की माने तो यह स्थिति बोकारो के गांव तक सीमित नहीं है बल्कि शहरों में भी अब लोग नीम हकीम के चक्कर में पड़कर अपने स्वास्थ्य को खराब कर रहे है।

पेटरवार के ओरदाना में घटी घटना
बोकारो जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर रांची रोड़ में स्थित पेटरवार के ओरदाना स्थित धवाई गाजर गांव में रविवार को एक महिला लंबे समय से गठिया रोग से पीड़ित थी। इसी क्रम में गांव के कुछ लोगों ने उन्हें पास ही के एक वैद्य लगनु बेदिया(50 वर्ष)और राधेश्याम मांझी(54 वर्ष) से इलाज कराने को कहा। जिसके बाद महिला उक्त वैद्य के पास पहुंच गई। वैद्य ने बगैर किसी जांच के उसे दवा दे दी। यही नहीं उसके पति को भी जब वैद्य ने दवा खिलाना चाहा तो पति ने मना कर दिया। फिर वैद्य ने स्वयं दवा खाकर उसके पति को दिखाया। इसके बाद पति ने भी दवा खा ली। लेकिन बस 4 मिनट के अंतराल में महिला के साथ उसके पति और दोनो वैद्य की हालत बिगड़ गई। तब स्थानीय लोगों के सहयोग से महिला को स्थानीय सरकार अस्पताल ले गए तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।