Headlines

Bokaro:तजिया में लगा 11 हजार वोल्ट करंट,4 की दर्दनाक मौत,7 लोग घायल

इसी तजिया के बिजली तार में सटने से हुआ है हादसा

तजिया में लगा 11 हजार वोल्ट करंट,4 की दर्दनाक मौत,7 लोग घायल
पेटरवार के खेतको में 29 जुलाई की सुबह 6 बजे घटी घटना
मोहर्रम को लेकर निकली तजिया आई बिजली तार की चपेट में
तजिया के साथ 300 से अधिक लोग चल रहे थे हुआ हादसा

Crossfluid.com

बोकारो (Bokaro)जिले के पेटरवार स्थित खेतको में 29 जुलाई को अहले सुबह करीब 6 बजे तजिया के 11 हजार वोल्ट बिजली तार की चपेट में आने से चार लोगों की दर्दनाक मौत करंट लगने से हो गई। जबकि घटना में 7 लोग घायल हुए है। जिन्हे बेहतर ईलाज के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल (BGH)में भर्ती कराया गया है। सुबह सुबह निकले इस जुलूस में करीब 300 की संख्या में महिला और पुरूष शामिल थे। इसी बीच अचानक तजिया बिजली के तार से टकरा गई। जिसके बाद देखते ही देखते बिजली करंट तजिया के साथ सड़क पर चिंगारी बनकर दहकने लगी। इसी क्रम में तजिया को पकड़े चार युवा करंट लगने से बुरी तरह से झुलस गए और जमीन पर गिर गए। जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि करंट की चपेट में आने से 7 अन्य लोग घायल हुए है। जिनकी स्थिति देखते हुए उन्हें बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।

मंत्री बेबी देवी पहुंची घायलों का हालचाल लेने बीजीएच
मंत्री बेबी देवी पहुंची घायलों का हालचाल लेने बीजीएच

मृतको को 2 लाख और पीड़ितों को मिला एक लाख
मृतक और घायलों को ढ़ांढ़स बंधाने पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी स्वयं मंत्री बेबी देवी पहुंची और अस्पताल और घर में उनका हालचाल लिया। इस दौरान उन्होंने उपायुक्त सहित अन्य पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। इसी क्रम में बोकारो जिला प्रशासन की ओर से मृतकों को 2-2 लाख मुआवजा और घायलों को 1-1 लाख मुआवजा तत्काल प्रदान किया गया। हालांकि घटना के कारणों के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि पूरी जानकारी प्रशासन को दे दी गई थी। लेकिन बिजली की सप्लाई काटी नहीं गई। लेकिन बिजली विभाग की ओर से इसकी सूचना नहीं दिए जाने की बात कही गई। हालांकि मामला जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल घायलों का स्थित बेहतर बताई जा रही है।

इनकी हुई मौत,ये हैं घायल
जिन युवाओं की मौत घटना में हुई है उनमें गुलाम हुसैन (18 वर्ष), इनामुल रब (35 वर्ष),आसिफ रजा (21 वर्ष),साजिद अंसारी (18 वर्ष) का नाम शामिल है। वहीं घायलों में सलाउद्दीन अंसारी (35 वर्ष), इब्राहिम अंसारी (40 वर्ष), फिरदौस अंसारी (20 वर्ष), साकिर अंसारी (40 वर्ष) , महताब अंसारी (18 वर्ष), मोजम्मिल अंसारी (25 वर्ष), शहबाज अंसारी है।(Bokaro news)