बीजीएच(BGH) में खुलेगा अमृत फार्मेसी,सस्ती दर पर मिलेंगी दवाएं
ब्रांडेड दवाएं 15 से 40 प्रतिशत तक मिलेंगी सस्ती
कीडनी हार्ट सहित अन्य दवाएं मिलेंगी सस्ती
Crossfluid.com
बोकारो जनरल अस्पताल(Bokaro genral hospital) में जल्द ही अमृत फार्मेसी(amrit farmacy) की सुविधा शुरू की जाएगी। इसके लिए 19 जुलाई को बीजीएच(BGH) और मेसर्स एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। बीजीएच के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ बी बी करुणामय ने तथा मेसर्स एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड की ओर से वरीय प्रबंधक संजय कुमार गुप्ता ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर बीएसएल के अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री राजन प्रसाद, एसीएमओ डॉ वर्षा घनेकर एवं डॉ एनके शर्मा तथा अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे। बीजीएच में अमृत फार्मेसी अस्थि रोग विभाग के ओ.पी.डी. ब्लॉक में खोली जा रही है. अमृत फार्मेसी दरअसल भारत सरकार की प्रतिष्ठान मेसर्स एच.एल.एल. लाइफ केयर लिमिटेड की इकाई है. अमृत फार्मेसी से बीजीएच के चिकित्सक के प्रेस्क्रिप्शन पर दवा, सर्जिकल कन्स्यूमेबल्स एवं इंप्लांट्स खरीदा जा सकता है। जो एमआरपी से औसतन 30% कम दाम में उपलब्ध होगा। बीजीएच के अलावा अन्य चिकित्सकों के वैध प्रेस्क्रिप्शन पर भी अमृत फार्मेसी से दवा खरीदी जा सकती है। यह फार्मेसी मरीज़ों की सुविधा के लिए चौबीस घंटे खुली रहेगी। यहां ब्रांडेड दवाएं 15 से 40% तक की छूट पर मिलेगी। इनमें किडनी, हार्ट, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाएं शामिल हैं। इस सेंटर में आगे चलकर 1500 से 3000 तरह की दवाएं मिलेंगी। यहां दवाओं के अलावा सर्जिकल आइटम, इंप्लांट्स, वैक्सीन आदि न्यूनतम दरों पर उपलब्ध हैं।