Headlines

Bokaro:बोकारो में अमृत युवा कलोत्सव का हुआ समापन

Dance artist

बोकारो में अमृत युवा कलोत्सव का हुआ समापन
भारतीय संस्कृति सबसे पुरानी व समृद्ध : करिया मुंडा

Crossfluid.com

भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली की ओर से अकादमी के छऊ केंद्र, चंदनकियारी और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (sail), बोकारो स्टील प्लांट(Boakro steel plant) के सहयोग से बोकारो (Bokaro)में आयोजित तीन दिवसीय अमृत युवा कलोत्सव 2023-24 का समापन शुक्रवार की शाम सेक्टर 2 कला केन्द्र में भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष पद्मभूषण करिया मुंडा ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति सबसे पुरानी व समृद्ध है। भारत में संस्कृति एक जीवन दर्शन भी है।(Indian classical dance)

कार्यक्रम प्रस्तूत करते कलाकार
कार्यक्रम प्रस्तूत करते कलाकार

युगलबंदी से हुई शुरूआत
अमृत युवा कलोत्सव के अंतिम दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत दिल्ली से आये श्रृषि शंकर उपाध्याय व महिमा उपाध्याय के पखावज युगलबंदी से हुई। इन्होंने बहुत ही सुंदर युगलबंदी प्रस्तुत कर सभी का मन जीत लिया। इनकी युगलबंदी में हारमोनियम पर लहरा दे रहे थे मोहित। झारखंड के जोरो पार्टी व दल की प्रस्तुति बाहा नृत्य, झारखंड से ही नूतन लाकरा व दल की प्रस्तुति मर्दाना झूमर नृत्य, सृष्टि छऊ निकेतन की प्रस्तुति सरायकेला छऊ नृत्य व झारखंड की ही निवेदिता महापात्रा, ओलिविया विश्वास, कृशाल प्रसाद व चरित्र सरकार की प्रस्तुति कथक नृत्य को दर्शकों ने खूब सराहा। समापन बघेली-हिंदी नाटक लतमरबा के सशक्त मंचन से हुआ। इंद्रावती नाट्य समिति, मध्य प्रदेश की प्रस्तुति इस नाटक का निर्देशन नीरज कुंदेर ने किया। मंच संचालन डा राजश्री जयंती ने किया।(Classical Dance Music)

ये रहे मौजूद
इस मौके पर प्रसिद्ध धुपद गायक व छऊ एडवाइजरी कमिटी के चेयरमैन सह संगीत नाटक अकादमी एग्जक्यूटिव कमिटी के सदस्य उमाकांत गुंदेचा (भोपाल), संगीत नाटक अकादमी एडवाइजरी कमिटी के सदस्य डॉ संजय कुमार चौधरी (बोकारो), नंदलाल नायक (रांची), अभिराम भडकमकर (मुंबई), छऊ नृत्य गुरु तपन पटनायक, आयोजन के मीडिया समन्वयक अरुण पाठक, संगीतज्ञ पं बच्चन महाराज, डॉ राकेश रंजन, प्रो पीएल वर्णवाल सहित काफी संख्या में संगीत व कलाप्रेमी उपस्थित थे।(Bokaro Breaking News in Hindi)(

8 Indian Classical Dance Forms

)