Headlines

Bokaro-Basant-Mela-बोकारो में तीन दिवसीय बसंत मेला शुरू

Bokaro-Basant-Mela-बोकारो में तीन दिवसीय बसंत मेला शुरू
बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश ने किया विधिवत उद्घाटन
मेले में लगाए गए 110 स्टॉल,बीएसएल के 35 स्टॉल
बीएसएल के सभी विभागों की लगी प्रदर्शनी
वर्ष 2016 के बाद पहली बार हो रहा आयोजन
Sail:बसंत मेला का उद्घाटन करते निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश
Sail:बसंत मेला का उद्घाटन करते निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश
Crossfluid.com
बोकारो के सेक्टर 5 स्थित पुस्तकालय मैदान में 10 फरवरी से तीन दिवसीय बसंत मेला शुरू हो गया । इस मेले का उद्घाटन बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी अमरेंद्र प्रकाश ने किया।मेले में बोकारो स्टील प्लांट के विभिन्न विभागों के 35 स्टॉल लगाए गए हैं।
जिसमें उक्त विभागों की सारी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।इसके अलावा अन्य स्टॉल भी मौजूद है। पहले दिन हालांकि शहर वासियों की कम भीड़ रही लेकिन आने वाले 2 दिनों में लोगों की अपार भीड़ उमड़ने की संभावना है।मेले में शहरवासियों के मनोरंजक साधन के साथ-साथ अन्य कई खाने-पीने के स्टाल भी मौजूद हैं। वर्ष 2016 में इस मेले को बंद कर दिया गया था यह मेला पूर्व में सिटी पार्क में आयोजित होता था जिसमें शहरवासियों की भीड़ उमड़ती थी। लेकिन अब इसका आयोजन पुस्तकालय मैदान में किया जा रहा है।

Bokaro:पुस्तकालय मैदान में लगा बसंत मेला

जीवंत शहर में तब्दील हो रहा बोकारो
बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेंद्र प्रकाश के नेतृत्व में बोकारो एक बार फिर जीवंत शहर बनना है।पिछले कई वर्षों से जहां शहर की तमाम गतिविधियां बंद कर दी गई थी। वही श्रीप्रकाश ने इन गतिविधियों को शुरू किया है। जिस कारण शहरवासियों को अब बोकारो की पूर्व प्रतिष्ठा याद आने लगी है। पहले हैप्पी स्ट्रीट फिर सेल डे और अब बसंत मेला का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है ।बीएसएल के पूर्व मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अनुतोष मैत्रा के कार्यकाल में शहर की तमाम गतिविधियों को बंद कर दिया गया था । जिसमें उनके कई चमचाखोर सलाहकार कार की भूमिका थी ।लेकिन अब समय के साथ स्थिति बदल रही है ।