बोकारो में भाजपा नेता डॉ प्रकाश के नेतृत्व में निकला तिरंगा यात्रा
करीब 500 से अधिक भाजपाई हुए इस तिरंगा यात्रा में शामिल
डॉ प्रकाश ने कहा मोदी के सपनों का भारत बनाने के लिए निकली है यात्रा
कहा सांसद और चंदनकियारी विधायक के प्रयास से बना एयरपोर्ट
Bokaro-Bjp
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों का भारत बनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भाजपा की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में झारखंड के साथ-साथ बोकारो का भी औद्योगिक विकास तेजी से हो रहा है। पीएम मोदी सांसद पीएन सिंह सहित चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी के प्रयास से बोकारो एयरपोर्ट जल्द ही चालू होने वाला है । यह बात भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ प्रकाश ने तिरंगा यात्रा के दौरान कहीं ।उन्होंने कहा एयरपोर्ट से कमर्शियल फ्लाइट शुरू होने के बाद बोकारो की गिनती अब हवाई पट्टी वाले मार्ग में हो जाएगी ।उन्होंने कहा मोदी जी के प्रयास से अब बोकारो रेलवे स्टेशन भी विश्व स्तरीयस्टेशन के रूप में विकसित होगाजहां यात्रियों के लिए एयरपोर्ट के समान सुविधा मिलेगी ।
महानगरों से सीधे जुड़ेगा बोकारो
डॉ प्रकाश ने कहा आनेवाले दिनों में बोकारो देश के बड़े बड़े नगरों के साथ फोरलेन व सिक्स लेन से जुड़ जाएगा जिसके बाद बोकारो की गिनती देश के औद्योगिक केंद्र के रूप में होगी । कहा मोदी जी के नेतृत्व में आने वाले दिनों में बोकारो में बड़े निवेश का रास्ता साफ होने वाला है। बोकारो में स्थापित होने वाले इंडस्ट्रियल कॉरिडोर देश के उन्नति में सहायक होगा ।कहाकेंद्र सेविकास का रास्ता साफ होने के बाद भी राज्य की हेमंत सरकार के कारण अब भी कई परियोजना लंबित पड़ गई है |जिस पर विचार किया जाना चाहिए ।कहा संसाधनों संयुक्त बोकारो के 19 विस्थापित गांव की पहचान हेमंत सरकार ने मिटा दी है । इन गांव में रहने वाले युवाओं का न तो प्रमाण पत्र बन रहा है और न ही किसी सरकारी सुविधा का लाभ ही मिल पा रहा है ।ऐसे में युवाओं का भविष्य अंधकार में डालने का काम किया जा रहा है । जिसे किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है । कहा इन सब मामलों में संयुक्त रूप से बोकारो के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सूचित करेंगे ।ताकि वह कारों की इस बड़ी समस्या का भी समाधान मोदी जी निकाल सके । मौके पर आदिवासी भाजपा जिला अध्यक्ष रामलाल सोरेन, नजमुल हुदा आदि उपस्थित थे(Bokaro)