दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 का बाउंड्रीवाल ध्वस्त
बीएसएल के सुरक्षा बलों ने किया गेट नंबर तीन को ध्वस्त
बीएसएल की जमीन को अतिक्रमण कर बनाया था बाउंड्रीवाल
Crossfluid.com
बोकारो (Bokaro)शहर के सेक्टर चार में मौजूद दिल्ली पब्लिक स्कूल(DPS) का अवैध बाउंड्रीवाल बीएसएल प्रबंधन(BSL) ने गिरा दिया। यह दीवाल अनाधिकृत रूप से बोकारो स्टील प्लांट की जमीन पर बनाई गई थी। इस दिवाल को तोड़ने के लिए बीएसएल प्रबंधन ने कई बार दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्राचार्य को नोटिस भी भेजा था। लेकिन नोटिस पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर आखिरकार बीएसएल के सुरक्षाबलों ने इसे पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। जिससे गेट नंबर तीन से अब स्कूल का आवाजाही बंद रहेगा। इस संबंध में बीएसएल के अधिकारियों ने बताया कि स्कूलों को बीएसएल ने पूरी सुविधा प्रदान की है। जिसके तहत मुफ्त में जमीन भी दी थी। लेकिन चिन्हित जमीन से अधिक पर अतिक्रमण किया गया है। यही हाल शहर के अन्य कई बड़े स्कूलों का है। गत वर्ष चिन्मया विद्यालय सेक्टर पांच के भी अवैध स्ट्रक्चर को गिराया गया था। अधिकारियों ने कहा जबतक इन स्कूलों का अतिक्रमण समाप्त नहीं होता तबतक कार्रवाई जारी रहेगी।