बोकारो स्टील प्लांट में कोक ओवन में एक टन लिफ्ट का उद्घाटन
Crossfluid.com
बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant – SAIL)के कोक ओवन के कोल हैंडलिंग प्लांट के साइलो में एक टन लिफ्ट का उद्घाटन 30 मई को किया गया। बीएसएल (BSL)के ईडी बिरेन्द्र कुमार तिवारी इसका विधिवत उद्घाटन किया। कोक ओवन साइलो में स्थित इस लिफ्ट का जीर्णोद्धार आरोही एलिवेटर लिमिटेड की ओर से अभिषेक सिंह की देख-रेख में किया गया। एक हज़ार किलो (एक टन) क्षमता की इस लिफ्ट का उपयोग कर्मचारी, उपकरण, यंत्र और अन्य सामान के परिवहन में होता रहा है। काफी लंबे समय से इस्तेमाल के बाद इस लिफ्ट की तकनीक आउटडेटेड और पुरानी हो गई थी। लिफ्ट सिस्टम को सुरक्षित तथा सुचारू बनाने के लिए इसका जीर्णोद्धार किया गया और वी3एफ ड्राइव, माइक्रोप्रोसेसर आधारित कंट्रोल सिस्टम जैसी आधुनिक तकनीक और उपकरणों को लगाया गया। यह लिफ्ट कोक ओवन के उत्पादन में काफी उपयोगी रहेगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिक अनुरक्षण) विपिन कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (कोक ओवन) राकेश कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (सिविल अभियांत्रिकी) शालिग्राम सिंह, महाप्रबंधक (केंद्रीय तकनीकी सेवाएँ) महेश कुमार लाल, महाप्रबंधक (कैपिटल रिपेर) प्रकाश कुमार, महाप्रबंधक (सामान्य अनुरक्षण) रंजन कुमार बेहरा, महाप्रबंधक (कोक ओवन)आर एन बिस्वास सहित अन्य मौजूद रहे।