Headlines

Bokaro:बोकारो के बीएसएल स्कूलों में ही छात्राओं को मिलेंगे मात्र दो रूपए में सैनिटरी पैड

बोकारो के बीएसएल स्कूलों में ही छात्राओं को मिलेंगे मात्र दो रूपए में सैनिटरी पैड
बीएसएल स्कूल में स्थापित किया गया सेनिटरी पैड वेंडिंग मशीन

inograte Vending-Machine in Bsl School
inograte Vending-Machine in Bsl School

Crossfluid.com
नेतरहाट पूर्ववर्ती छात्र संगठन ग्लोबल सोशल ‘रेस्पोंसिबिलिटी (नोबा जीएसआर) द्वारा शुरू की गई मुहिम ‘संगिनी’आज लाखों लड़कियों के लिए मददगार साबित हो रही है। इसी पहल के तहत बिहार और झारखंड राज्य के करीब 400 गांवों में नोबा जीएसआर की मुहिम ‘संगिनी’ तथा भारतीय स्टेट बैंक के संयुक्त तत्वाधान में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन के माध्यम से सस्ते दरों में सैनिटरी पैड उपलब्ध कराई जा रही है । इसी कड़ी में इन सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीनों को बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल-2 सी, बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल-8 बी, बोकारो स्टील बालिका विद्यालय- 9 बी, बोकारो इस्पात कल्याण विद्यालय- 3 डी तथा मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-4 में लगाया गया है।
बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल-2 सी के परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में महाप्रबंधक(शिक्षा) मीनम मिश्रा, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक कौशिक कुमार तथा नोबा जीएसआर के सदस्यों पूर्व अधिशासी निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ जी एन साहू, पूर्व महाप्रबंधक, बीएसएल वशिष्ठ नारायण, पूर्व उप महाप्रबंधक, बीएसएल एस एन झा द्वारा संयुक्त रूप से सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं इंसुलेटर का उद्घाटन किया गया।