बोकारो में कचरा निस्तारण प्लांट के साथ-साथ कई सड़कें होंगी चक चक
विधायक ने की बीएसएल के निदेशक प्रभारी से बात
निदेशक प्रभारी ने विधायक की बातों पर लिया संज्ञान कहा जल्द करेंगे काम
Crossfluid.com
बोकारो शहर की तमाम समस्याओं को लेकर बोकारो विधायक बिरंची नारायण बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश मिले और समस्याओं से अवगत कराया ।डीआई से वार्ता के दौरान विधायक ने उनसे पूर्व में हुई बात पर अमल नहीं करने का आरोप लगाया ।जिसके बाद सिलसिलेवार तरीके से बोकारो की समस्याओं पर चर्चा हुई ।वार्ता के बाद निदेशक प्रभारी ने विधायक की मांगों को माना और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया ।विधायक ने कचरा निस्तारण प्लांट को जल्द चालू करने की बात कही जिस पर निदेशक प्रभारी ने कहा अगले 2 माह के अंदर इस प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा ।
विस्थापित युवाओं को मिलेगा नियोजन
वार्ता के दौरान विधायक ने बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत ठेका कंपनियों में विस्थापित बेरोजगार युवाओं के नियोजन की बात कही। जिस पर निदेशक प्रभारी ने हामी भरते हुए कहा कि जल्द ही इस दिशा में काम किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिया जाएगा ।
छूट गई सड़कें भी होंगी चकाचक
सेक्टर-1, न्यायधीश कॉलोनी से सेक्टर 1 बी भोजपूर कॉलोनी पुल तक जर्जर सड़क का पुनर्निर्माण।
बोकारो निवास के बगल से चीरा चास को जोड़ने वाली जर्जर सड़क का पुनर्निर्माण।
सेक्टर-12/ई से तेलीडीह चास को जोड़ने वाले गरगा पुल तक तक जर्जर सड़क का पुनर्निर्माण।
सेक्टर-3 थाना मोड़, रामडीह मोड़ सेक्टर-9 व सेक्टर-12 सेंटर मार्केट में हाई मास्ट लाईट लगाया जाय।
सेक्टर-12 की जर्जर सड़कों का पुनर्निर्माण।
कुण्डौरी कुलिंग पौण्ड न0-1 के चढ़ाव से गेट न0-5 तक सड़क निर्माण
बोकारो परिसदन मोड़ से कॉप्रेटिव मोड़ (भाया सेक्टर-2/सी,2/डी एवं 2/ए) तक जर्जर सड़क का पुनर्निर्माण।
बांधगोड़ा पुनर्वास क्षेत्र के जोड़ा मंदिर चारकोनिया तालाब तक लगभग 600 फीट नाली निर्माण।
सेक्टर-12 मोड़ से मिथिला काली मंदिर निर्मित सड़क को सीधा एवं 16 फीट चौड़ी कर पुर्ननिर्माण