Headlines

Bokaro:बीएसएल ने एसीसी और अल्ट्राटैक सीमेंट के साथ किया करार

BSL_समझोत्ता ज्ञापन -01

बीएसएल ने एसीसी और अल्ट्राटैक सीमेंट के साथ किया करार
ब्लास्ट फर्नेश स्लैग की बिक्री को लेकर तीन वर्ष का करार
बीएसएल के ईडी वर्क्स बीके तिवारी के नेतृत्व में हुआ करार

Bokaro-Sail: प्लांट के बायो प्रोडक्ट ब्लास्ट फर्नेश स्लैग की बिक्री के लिए बोकारो स्टील प्लांट(Bokaro steel plant) ने 24 अगस्त को एसीसी (ACC)और अल्ट्राटेक सीमेट कंपनी के साथ तीन साल का करार किया। इस अवसर पर बीएसएल के ईडी वर्क्स बीके तिवारी की मौजूदगी में कंपनी के वरीय अधिकारियों के बीच हस्ताक्षर किया गया। बीएसएल के अनुसार यह समझौता 01.08.2023 से 31.07.2026 तक वैध रहेगा। इस दौरान बीएसएल उक्त कंपनियों को सीमेंट निर्माण के लिए स्लैग की आपूर्ति करेगा।
हर वर्ष 1.5 मैट्रिक टन स्लैग का होता है उत्पादन
बोकारो स्टील प्लांट(Bokaro steel plant) की ओर से हर वर्ष 1.5 लाख मीट्रिक टन ग्रेनुलेटेड स्लैंग का उत्पादन किया जाता है। ये स्लैग सीमेंट उद्योगों के लिए कच्चा माल के रूप में प्रयोग किया जाता है। इन अपशिष्ट स्लैग के निपटान के लिए बीएसएल और अल्ट्राटेक सीमेंट तथा एसीसी सीमेंट, सिंदरी के बीच एक दीर्घकालिक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। इस समझौता के तहत तीन वर्ष की अवधि के दौरान कुल 1296000 मीट्रिक टन स्लैग इन सीमेंट प्लांट को आपूर्ति की जाएगी। उपरोक्त अपशिष्ट स्लैग के उचित निपटान से एक ओर जहां सीमेंट उद्योगों को अधिक उत्पादन करने में मदद मिलेगी, वहीं दूसरी ओर बोकारो स्टील प्लांट में इससे प्रदूषण और कार्बन फुट प्रिंट के प्रभाव को कम करने में मदद मिलेग़ी।
समझौते के वक्त ये रहे मौजूद
समझौते पर बोकारो स्टील प्लांट(Bokaro steel plant) की ओर से मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार तथा अल्ट्राटेक की ओर से अमरेंद्र कुमार, हेड पाटलिपुत्र सीमेंट वर्क्स, पटना और एसीसी सीमेंट लिमिटेड के डीजीएम (प्रोक्योरमेंट) संजय लाखोटिया ने हस्ताक्षर किए। अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा समझोत्ता ज्ञापन को सीमेंट संयंत्रों के प्रतिनिधि को सौंपा गया। इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अमिताभ श्रीवास्तव, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद, मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) एमपी सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) हर्ष निगम, मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार भी उपस्थित थे।(Bsl News)