बीएसएल के सीएसआर फंड की होगी जांच
घोटाले के आरोप में डीसी ने जांच के लिए बनाई कमेटी
तीन सदस्यीय कमेटी करेगी सीएसआर फंड की जांच
Crossfluid.com
बोकारो (Bokaro)स्टील प्लांट के सीएसआर फंड की जांच होगी। इसके जांच के लिए उपायुक्त ने तीन अधिकारियों की टीम बनाई है। इस टीम की लीडर जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर होंगी। इसके अलावा नोडल पदाधिकारी सीएसआर और वरीय लेखा पदाधिकारी डीआरडीए को सदस्य नियुक्त कर दिया है। इस तीन सदस्यीय कमेटी को अगले 10 दिनों के अंदर उपायुक्त को रिपोर्ट सौंपना होगा। पूर्व से ही बोकारो के विस्थापित इलाकों में सीएसएर का फंड नहीं लगाए जाने को लेकर लगातार बीएसएल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होता रहा है। उक्त स्थिति को देखते हुए बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन के सचिव राजू कुमार सिंह उपायुक्त बोकारो को पत्र देकर सीएसआर फंड में घोटाले का आरोप लगाया था। जिसके बाद उपायुक्त ने कमेटी का गठन कर दिया है। हालांकि स्पेशल ओलंपिक में अधिकारियों ने इसी सीएसआर फंड से जर्मनी घुमने की चर्चा जोर शोर से जारी है। यही नहीं स्पेशल ओलंपिक के नाम पर बीएसएल के सीएसआर की राशि का भी जमकर दुरपयोग करने का आरोप राजनीतिक दल लगाते रहे है। यही नहीं बीएसएल अपने पोषित एरिया में भी सीएसआर फंड का उपयोग नहीं करती है।
bsl's csr fund will be investigated