बोकारोBokaroमें सीबीएसई (cbse)दसवीं की परीक्षा में 3 टॉपर
12वीं की परीक्षा में छात्राओं का दबदबा रहा बरकरार
Crossfluid.com
सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में बोकारो के छात्र छात्राओं का प्रदर्शन अन्य वर्षो की तुलना में इस बार बेहतर रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि जिले में इस बार 99% अंक लाने वाले 2 छात्र और एक छात्रा है। दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो की छात्रा की रिषिमा तिवारी चिन्मया विद्यालय के राहुल कुमार और दी पेंटेकोस्टल असेंबली स्कूल की प्राची चौधरी ने 99% अंक लाकर जिला टॉप करने का गौरव हासिल किया है। बोकारो की इतिहास में पहली बार 3 छात्र छात्राओं ने पहले स्थान पर बाजी मारी है।
12वीं का भी परीक्षाफल रहा बेहतर
बोकारो के विभिन्न विद्यालयों में 12वीं का परीक्षा फल भी अन्य वर्षो की तुलना में बेहतर रहा है। साइंस स्ट्रीम में श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल के आशीष रंजन ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप होने का गौरव हासिल किया है वही आर्ट्स में चिन्मया विद्यालय की श्रुति सिंह ने 96.4% अंक प्राप्त कर टॉपर बनी है।जबकि बोकारो डीपीएस की छात्रा निकिता घिरिया ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आर्ट्स में जिला टॉपर बनी है।
दसवीं में डीपीएस बोकारो के 72 विद्यार्थियों को 95 प्रतिशत,
सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के विद्यार्थियों ने एक बार पुनः ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए अपनी कामयाबी का डंका बजाया। विद्यालय की छात्रा रिषिमा तिवारी ने सर्वाधिक 99 प्रतिशत अंक अंक लाकर अव्वल होने का गौरव हासिल किया। 98.4 प्रतिशत अंक लाकर स्वप्निल स्निग्ध दूसरे तथा अमनदीप प्रकाश व उत्कर्ष राज ने 98.2 फीसद अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। परीक्षा में 224 विद्यार्थी शामिल हुए थे और परिणाम शत-प्रतिशत रहा। 72 विद्यार्थियों को 95 प्रतिशत व इससे अधिक तथा 143 को 90 प्रतिशत व इससे ज्यादा अंक मिले। 205 बच्चों को 80 प्रतिशत व इससे अधिक तथा 215 को 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक मिले। 58 बच्चों को विभिन्न विषयों में शत-प्रतिशत अंक मिले।
सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो के विद्यार्थियों ने एक बार पुनः शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी मेधाविता का परिचय दिया। कॉमर्स संकाय की छात्रा निकिता घिरिया ने 97.6 प्रतिशत अंक लाकर अव्वल स्थान प्राप्त किया। 97.2 प्रतिशत के साथ उज्जवल तुलस्यान एवं 95.6% अंक लाकर सोविध पिलानिया क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, विज्ञान संकाय में सिफा परवीन 96.8 फीसद अंक लाकर स्कूल में टॉपर रही। सत्यम कुमार, साक्षी सिन्हा व शशांक मेदीरेड्डी संयुक्त रूप से 96.6 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे तथा 96.2 फीसद अंक के साथ राहुल कुमार सिंह तीसरे स्थान पर रहे। परीक्षा में कुल 441 विद्यार्थी शामिल हुए थे। परिणाम शत-प्रतिशत रहा और सभी परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 24 विद्यार्थियों को 95 प्रतिशत एवं इससे अधिक तथा 143 छात्र-छात्राओं को 90 फीसद व इसे ज्यादा अंक मिले। 337 छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिशत से ज्यादा तथा 404 ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। वहीं, विभिन्न विषयों में कुल 16 विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत अंक मिले।
दसवीं में चिन्मय विद्यालय के राहुल कुमार ने प्राप्त किया 99% अंक
2023 की सीबीएसई दसवीं में चिन्मय विद्यालय बोकारो का रिजल्ट बेहतरीन हुआ है। राहुल कुमार 99 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान पर आए हैं जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर लड़कियों ने बाजी मारी है। खुशी किरण को 98.2 प्रतिशत अंक मिला है वह दूसरे स्थान पर रही है जबकि संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर लायवा उसमानिया एवं अनुप्रिया रही है। इन दोनों को समान अंक 97.8 प्रतिशत प्राप्त हुआ है।
इस साल के परिणाम को अद्भुद कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं । इस बार इस विद्यालय के 106 छात्रों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुआ है । सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि 28 बच्चों को आईटी में, 6 बच्चों को गणित में, सामाजिक विज्ञान में एक और संस्कृत में 5 बच्चों को शत-प्रतिशत अंक मिला है।
12वीं में चिन्मय विद्यालय का शानदार रिजल्ट
125 से ज्यादा बच्चों का 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिला
अदिति भारद्वाज हुई विद्यालय टॉपर कॉमर्स में मिला 97 प्रतिशत
सी.बी.एस.ई 12वीं का परिणाम प्रकाशित हो चुका है, जिसमें चिन्मय विद्यालय के छात्रों ने बेहतरीन सफलता प्राप्त की है। इस विद्यालय के अदिति भारद्वाज कॉमर्स में 97 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में टॉपर आई है, जबकि साइंस में रोनित राज विद्यालय टापर हुए हैं जिनका प्राप्तांक है 96.2 प्रतिशत है वहीं आर्ट्स में श्रुति सिंह अव्वल आई है । इनका प्राप्ताक 96.4 प्रतिशत है।
प्रप्त जानकारी के अनुसार इस विद्यालय के 125 से ज्यादा छात्रों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं । 12वी के रिजल्ट पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि विद्यालय के 12वीं का परिणाम शानदार हैं। सभी सफल छात्रों को मैं हार्दिक बधाई देता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हुॅ।