Headlines

Bokaro:chamber of commerce:15 फरवरी से पूरे प्रदेश में खाद्यान्न की आवक और जावक रहेगी बंद

Bokaro chamber of commerce and industries
15 फरवरी से पूरे प्रदेश में खाद्यान्न की आवक और जावक रहेगी बंद
झारखंड कृषि विधेयक 2022 एवं बाजार समिति टैक्स के विरोध 
Bokaro chamber of commerce and industries
Bokaro chamber of commerce and industries
Crossfluid.com
फेडरेशन चेंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान झारखंड कृषि विधेयक 2022 एवं बाजार समिति टैक्स के विरोध में 15 फरवरी से पूरे प्रदेश में खाद्यान्न की आवक और जावक को बंद करने का निर्णय का समर्थन बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स में किया है ।
 कार्यक्रम को सफल बनाने  हेतु, बोकारो जिला के सभी थोक एवं खुदरा खाद्यान्न व्यवसायी , फ्लोर मिलर्स,आलू प्याज एवं फल के थोक  व्यापारियों सहित चेंबर कार्यकारिणी सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक 11फरवरी को चेंबर भवन में हुई
चरणबद्ध आंदोलन के तहत 15 से
 बैठक की अध्यक्षता करते हुए चेंबर अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि चरणबद्ध आंदोलन के तहत 15 फरवरी से राज्य में खाद्यान्न की आवाज बंद कर दी जाएगी । प्रदीप सिंह ने कहा की भय के वातावरण में व्यापार संभव नहीं है ।बैठक में चेंबर के संरक्षक संजय बैद ने कहा सरकार को हठधर्मिता छोड़कर स्टेकहोल्डर से बात करनी चाहिए । बैद ने कहा जनहित एवं राज्य हित में इस विधेयक को वापस लेना होगा| चेंबर के उपाध्यक्ष अनिल गोयल ने कहा कि विधेयक लागू होने से व्यापारी मकड़जाल में फंसकर रह जाएगा।चेंबर के सचिव सह कार्यक्रम संयोजक राजकुमार जायसवाल ने कहा की कृषि विधेयक सरकार की अदूरदर्शिता का परिचायक है ।जायसवाल ने कहा पड़ोसी राज्यों में  कृषि कर नहीं है, यहां विधेयक के लागू होने से कृषि उत्पाद महंगे हो जाएंगे और इसका सीधा असर आम उपभोक्ताओं पर पड़ेगा ।चेंबर के महामंत्री सिद्धार्थ पारख ने कहा की कृषि विधेयक व्यापारियों के लिए काला कानून है, पारख ने कहा कि जब जीएसटी है तो फिर कृषि टेक्स की क्या जरूरत है |रामडीह मोड खाद्यान्न व्यवसायिक संघ के नागेश्वर प्रसाद  ने कहा कि जनहित में कृषि विधेयक किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा|
सभी स्थानों के व्यापारी हुए शामिल
बैठक में दुंदीबाग के आलू प्याज के थोक व्यवसायी रवि कुमार, सेक्टर 4 के ज्ञानचंद जायसवाल, जैना मोड़ के जोगाणी पांडेय नें भी अपने अपने विचार रखते हुए कृषि विधेयक का विरोध किया| बैठक में आगामी 13 फरवरी को कृषि मंत्री का पुतला जलाकर, 14 फरवरी को पोस्ट कार्ड के माध्यम से, 15 फरवरी को उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना द्वारा भी  विरोध करने का भी फैसला लिया गया । इसके पूर्व बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों ने विभिन्न बाजारों में जनसंपर्क  अभियान भी चलाया| मुकेश अग्रवाल, शैलेंद्र जायसवाल, नरेंद्र सिंह,कमलेश जायसवाल, विपुल मंडल, गौतम साव, राजेश पोद्दार सज्जन कुमार, ओम प्रकाश, विनोद कुमार, राजू रंजन, वीरेंद्र कुमार केसरी, भोला साहू, राजेश कुमार, राधेश्याम, दहारी साव, राजेश कुमार, रघुनाथ शाह, विजय कुमार, सुरेश बर्णवाल, मिंटू मंडल, सहित बड़ी संख्या में चास बोकारो के खाद्यान्न व्यवसायीयों ने उपस्थित होकर 15 फरवरी से बोकारो जिले में खाद्यान्न का आवक बंद करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया|