बोकारो (Bokaro)नगर में पानी के अवैध कनेक्शन के खिलाफ थाने में शिकायत
बीएसएल प्रबंधन ने पहली बार की विभिन्न थानों में शिकायत
सेक्टर 12 सिटी सेक्टर 6 हरला थाना में दिया आवेदन
Crossfluid.com
बोकारो (Bokaro)इस्पात नगर के विभिन्न सेक्टरों में पानी के अवैध कनेक्शन के खिलाफ बोकारो इस्पात प्रबंधन ने कड़ा रूख ऐख्तियार किया है। जिसके तहत अब पानी की चोरीकरनेवालों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया लंबे समय के बाद शुरू की गई है। इससे पहले बीएसएल प्रबंधन ने कभी भी थाने में पानी चोरी रोकने के लिए आवेदन नहीं दिया है। लेकिन लगातार पानी चोरी व सेक्टर में पानी की आपूर्ति प्रभावित होने के बाद बीएसएल प्रबंधन रेस हुआ है। बीएसएल के अधिकारियों ने सेक्टर 9 हरला सिटी,सेक्टर 12 व सेक्टर 6 थाने में आवेदनक देकर आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग है।
सेक्टर 12,1 और 9 में सबसे अधिक अवैध कनेक्शन
बीएसएल (Bokaro steel limited)के अधिकारी ने सेक्टर 12 थाने में दिए आवेदन में दुंदीबाग बजार से कर्पूरी चौक के बीच पानी का पाईपलाईन क्षतिग्रस्त कर अवैध कनेक्शन जोड़ने की बात कही है। यही नहीं 12 सी के मीट दुकान का संचालक रूपलाल महतो पर आरोप लगाया है कि इन्होंने ही पानी का अवैध कनेक्शन किया है। इसके बाद सेक्टर वन सी आवास संख्या 808, 758 से धोबी मोहल्ला में भी अवैध कनेक्शन व कॉआपरेटिव कॉलोनी मोड़ के पहलवान होटल संचालक के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। वहीं बोकारो निवास से पत्थरकट्टा व चिन्मया जाने वाले सड़क के साथ सेक्टर पांच डी स्थित आवास संख्या 1001 से 18 तक के एरिया को प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया है। इसके बाद हरला थाना क्षेत्र के रामडीह मोड़ के कृष्णा राय व बिजली दुकानदार के साथ-साथ बी रोड चौराहा स्थित शिव स्नेक्स अजय चाट मानिक चाट दुकान के संचालक के खिलाफ आवेदन दिया है। साथ ही सेक्टर नौ खटाल सेक्टर आठ खटाल जयप्रकाश झोपड़ी के सैकड़ों अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है।