Bokaro-कांग्रेस महासचिव श्वेता सिंह ने की 19 विस्थापित गांव को पंचायत में शामिल करने की मांग
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से श्वेता सिंह ने की रांची में मांग
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्वेता सिंह को दिया आश्वासन
Crossfluid.com
झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस की महासचिव श्वेता सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर 19 छुटे हुए विस्थपित गाँवों को पंचायती राज से जोड़ने की मांग की ।मुख्यमंत्री से वार्ता के दौरान श्वेता सिंह ने बताया कि बोकारो जिले के 19 ऐसे विस्थपित गाँव है । जहां पंचायती राज व्यवस्था नहीं होने के कारण वहां झारखण्ड सरकार की एक भी योजना नहीं पहुंच पाती हैं । जबकि वहां 45000 से ज्यादा की जनशंख्या निवास करती हैं । जो हर चुनाव में जिम्मेदार नागरिक की तरह वोट देती है । इससे पहले भी विस्थापित क्षेत्र में 3-4 पंचायत बिना किसी NOC के पहले भी बन चुके हैं ।जिनका नाम ऋतुडीह, कनारी, और सिवनडीह पंचायत है। जिस आधार पर इनको पंचायत में शामिल किया गया है उसी प्रकार से बाकी 19 गाँवों को भी पंचायत में शामिल किया जाए ।