Headlines

Bokaro(BSL):बीएसएल के ठेका मजदूर का शव दुसरे दिन पड़ा रहा बीजीएच में

बीजीएच में नियोजन की मांग को लेकर मृतक के परिजनों का धरना

Bokaro-Bsl News-

बीएसएल(BSL) के ठेका मजदूर का शव दुसरे दिन पड़ा रहा बीजीएच में
परिजन नियोजन और मुआवजे की कर रहे हैं मांग
अबतक परिजनों की मांग पर नहीं हुआ विचार,नहीं हो सकी वार्ता

Crossfluid.com

बोकारो स्टील प्लांट(Bokaro steel plant) के स्ट्रक्चरल शॉप में 16 जून को कार्य करने के दौरान हुए गंभीर हुए ठेका मजदूर कमलेश साव का शव दुसरे दिन 25 जून को बीजीएच(BGH) से नहीं उठाया। परिजनों ने कहा जबतक बीएसएल(BSL) प्रबंधन नियम के तहत नौकरी और मुआवजा नहीं देती तबतक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कमलेश साव की मृत्यू 24 जून को बीजीएच में ईलाज के दौरान हो गई थी। उन्हें उनके कार्यस्थल से गंभीर अवस्था में बोकारो जेनरल अस्पताल (BGH)लाया गया था। जिसके बाद से उनका ईलाज बीजीएच में चल रहा था। लेकिन बीएसएल प्रबंधन अब नियोजन के मुद्दे पर चुप है। जिससे मानवता तार तार हो रही है। परिजनों के अनुसार बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन अब मृतक के परिजनों को नौकरी नहीं देना पड़े इसके लिए गहरी साजिश रच रही है। इस साजिश में बीएसएल प्रबंधन के साथ ठेका कंपनी भी शामिल है। यही नहीं बोकारो जेनरल अस्पताल भी पूरी तरह से अन्याय कर रही है। परिजनों ने कहा बीएसएल की मंशा को किसी भी कीमत में सारार नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए जरूरत पड़ी तो बीजीएच और प्लांट का गेट जाम किया जाएगा।