Headlines

Bokaro:बीएसएल कर्मी हाफीजुद्दीन अंसारी के परिजनों ने शुरू किया आंदोलन

BGH

बीएसएल(BSL) कर्मी हाफीजुद्दीन अंसारी के परिजनों ने शुरू किया आंदोलन
बीजेपी नेता डॉ प्रकाश पहुंचे बीजीएच किया उग्र आंदोलन का आगाज
बोकारो स्टील प्लांट के सीआरएम वन में कार्यरत था हाफीजुद्दीन
प्लांट प्रवेश करने के दौरान तबीयत बिगड़ी और दुर्गापुर में हुआ निधन
BOKARO:बोकारो स्टील प्लांट (BSL)के सीआरएम 1 में काम करनेवाले हाफीजुद्दीन अंसारी की मृत्यू दुर्गापुर मिशन अस्पताल में हो गई। वे 11 सितंबर को बोकारो स्टील प्लांट (Boakro steel plant)अपनी पूर्व निर्धारित ड्यूटी के तहत जा रहे थे। इसी क्रम में बीएसएल गेट के पास पहुंचने पर उन्हे बीमारी का आभास हुआ। तभी वहीं से प्लांट के अपने अधिकारियों की इसकी सूचना दी। जिसके बाद अधिकारी प्लांट के गेट तक पहुंचे फिर उन्होंने अपने पुत्र को बुला लिया। फिर सभी ने मिलकर उन्हे बोकारो जेनरल अस्पताल पहुंचाया। इसी बीच चिकित्सकों के इलाज के दौरान उनकी हालत बिगड़ गई। तभी उन्हें दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसक बाद दुर्गापुर अस्पताल में इलाज के दौरान 13 सितंबर को उनकी मृत्यू हो गई। इसपर परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजीएच में चिकित्सकों ने ओवरडोज इंजेक्शन दिया जिस कारण उनकी मौत हुई।
दिनभर बीजीएच में लगा रहा जमावड़ा
मृतक कर्मचारी के परिजनों ने नियोजन और मुआवजा की मांग को लेकर 14 सितंबर को परिजनों ने बोकारो जेनरल अस्पताल में जोरदार हंगामा किया। इस अवसर पर उकरीद व वर्तमान निवास स्थान सेक्टर 12 से भारी संख्या में पहुंचे महिला और पुरूषों ने बीएसएल के विरोध में नारे लगाए। वहीं राजनीतिक दलों ने भी बीएसएल पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया। इस संबंध में भाजपा के वरीष्ठ नेता डॉ प्रकाश ने बताया कि बीएसएल प्रबंधन हाफीजुद्दीन अंसारी की मृत्यू के बाद नियम के तहत नियोजन नहीं देकर नियमों का मजाक उड़ा रही है। कहा बीएसएल में ड्यूटी के एक घंटे पहले और एक घंटे बाद यदि किसी की मृत्यू होती है तो उनके परिजनों को नियोजन देने का प्रावधान है। लेकिन बीएसएल प्रबंधन मामले पर चुप है। ऐसी स्थिति बर्दास्त करने लाय नहीं है। कहा यदि बीएसएल प्रबंधन जल्द नियोजन नहीं देती तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।(BSL NEWS)