बीएसएल(BSL) एडीएम गेट पर आंदोलन करनेवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
विस्थापित अप्रेंटिस संघ के 100 कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी
बीएसएल के वरीय सुरक्षा प्रबंधक शैलेश श्रीवास्तव ने दर्ज कराई प्राथमिकी
सिटी थाने में दर्ज प्राथमिकी पर पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
Crossfluid.com
बोकारो स्टील प्लांट(Bokaro Steel Plant) के प्रशासनिक भवन के समक्ष 6 जुलाई से प्लांट में नियोजन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे विस्थापित अप्रेंटिस संघ के कार्यकर्ताओं पर प्रबंधन ने सिटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बोकारो स्टील सिटी थाने में बीएसएल के सुरक्षा प्रबंधक शैलेश श्रीवास्तव की ओर से कराई गई प्राथमिकी में संघ के 100 कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि 6 जुलाई को बीएसएल के प्रशासनिक भवन और एचआरडी सेंटर और प्लांट में काम करने के लिए जानेवाले कर्मचारी और अधिकारी को इनके आंदोलन के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कहा कि आंदोलनकारियों के साथ प्रबंधन के अधिकारियों ने कई बार बात भी की। लेकिन आंदोलनकारी अपने आंदोलन से पीछे नहीं हटे। कहा जिस स्थान पर आंदोलन किया जा रहा था वह बीएसएल का प्रतिबंधित क्षेत्र है। लेकिन लगातार संघ का आदोलन जारी है। उन्होंने बीएसएल के गेट को जाम करनेवालो पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।Bokaro