Headlines

Bokaro-Happy street-बोकारो शहर में बीएसएल की संपत्ति को चुरा रहे हैं चोर

चोर बना रहे हैं शहर के सुंदरता को निशाना
Bokaro-Happy street-बोकारो शहर में बीएसएल की संपत्ति को चुरा रहे हैं चोर
पहले लेक रोड में लगे लोहे के ग्रिल को चुराया
 फिर एडीएम से मेन गेट जाने वाले रास्ते में मौजूद ग्रिल को किया साफ 
अब सेक्टर 4 के हैप्पी स्ट्रीट को बना रहे हैं निशाना यही स्थिति रही तो शहर की सुंदरता पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी
चोर बना रहे हैं शहर के सुंदरता को निशाना
चोर बना रहे हैं शहर के सुंदरता को निशाना
Crossfluid.com

बोकारो शहर की सुंदरता में चार चांद लगाने वाले लोहे के तमाम संसाधनों पर चोरों की गिद्ध दृष्टि पड़ गई है ।जिस कारण शहर के मुख्य पथों के किनारे डिवाइडर पर लगे लोहे की ग्रिल को चोर निशाना बना रहे हैं।इसी क्रम में सोमवार की रात चोरों ने सेक्टर 4 से बोकारो मॉल होते हुए पुस्तकालय मैदान तक बने हैप्पी स्ट्रीट को अपना निशाना बनाया । इसी क्रम में चोरों ने लोहे के एंगल से हैप्पी स्ट्रीट बने प्रतीक को भी गायब कर दिया ।

बीएसएल मेन गेट तक जाने वाले सड़क पर लगे लोहे के डिवाइडर को भी किया गायब

इससे पूर्व चोरों ने बीएसएल के प्रशासनिक भवन से मेन गेट जाने वाले पथ के किनारे लगे लोहे के डिवाइडर को चुरा लिया था । वहीं लेक रोड में भी आकर्षक डिवाइडर की चोरी पूर्व में ही की जा चुकी है ।इस पूरे प्रकरण पर एक और जहां बीएसएल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह तार-तार हुई है, वही प्रशासनिक गतिविधियों पर आप लोग खुलकर बोलने लगे हैं ।

सुरक्षा पर होते हैं प्रतिवर्ष करोड़ों खर्च

बोकारो इस्पात संयंत्र के साथ-साथ बीएसएल की संपत्ति की सुरक्षा के लिए प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं। सीआईएसएफ और होमगार्ड के जवानों के जिम्मे में पूरी व्यवस्था है । बावजूद इसके हर तरफ बीएसएल की संपत्ति चोरी की जा रही है ।इसी लेकर बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन की ओर से आपात बैठक कर चोरी की घटना को लेकर चर्चा की गई थी। जिसमें अध्यक्ष एके सिंह ने कहा था कि बीएसएल के सुरक्षा व्यवस्था में लगे लोग अपना काम नहीं कर रहे हैं। जिसका खामियाजा शहर को भुगतना पड़ रहा है | उन्होंने कहा ऐसी स्थिति पर प्रबंधन के वरीय अधिकारियों को विचार करना चाहिए।