बोकारो में पीजी की पढ़ाई बंद के खिलाफ लेकर राज्यपाल को पत्र
बीएस सिटी कॉलेज में बंद कर दी गई है पीजी की पढ़ाई
भाजपा नेता डॉ प्रकाश ने अपनी टीम के साथ किया किया कॉलेज का दौरा(Higher Education Department closed in city college)
Crossfluid.com
6 अप्रैल को भाजपा के वरिष्ठ नेता सह शिक्षाविद डॉ प्रकाश सिंह बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में पीजी की पढ़ाई बंद करने की सूचना पर बोकारो स्टील सिटी कॉलेज पहुंचे। इस दौरान प्रोफेसरों व छात्र छात्राओं ने उन्हें कॉलेज की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया। कॉलेज के प्रोफेसरों ने कहा बोकारो के लिए अत्यंत ही भेदभाव वाली स्थिति है क्योकि यहां पीजी की पढ़ाई कोयलांचल विश्वविद्यालय द्वारा बंद कर दी गई है। इसके साथ ही एक ऐसी नीति जारी की है जिसके तहत छात्र छात्राएं इस कॉलेज में पीजी में एडमिशन लेंगें लेकिन क्लास करने लिए वे धनबाद विश्वविद्यालय जाएंगे।
राज्यपाल को कराया अवगत
इस पर डॉ प्रकाश ने कहा मामला बोकारो के लिए अत्यंत ही गंभीर है। जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा बोकारो में जहां हर वर्ष प्रतिभाशाली छात्र छात्राएं आईआईटी सहित यूपीएससी व अन्य परीक्षाओं में बेहतर कर रहे है जिस कारण बोकारो की अपनी एक अगल पहचान स्थापित हो चुकी है। ऐसे में पीजी की पढ़ाई बंद करना किसी बड़ी साजिश से कम नहीं है। उन्होंने तत्काल मामले पर राज्यपाल को पत्र देकर आवश्यक कदम उठाने की मांग की।डॉ सिंह ने कहा कि 26 लाख आबादी वाले जिले में स्नातकोत्तर की पढ़ाई किसी भी महाविद्यालय आजादी बाद नहीं होती थी, पिछ्ली भाजपा सरकार में कुछ विषयों में सिटी कॉलेज में पढ़ाई शुरू हुई थी, परंतु हेमंत सरकार में इस सत्र यह भी खत्म हो गई, कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए सिटी कॉलेज के प्राचार्य को यह आदेश दिया कि स्नातकोत्तर की पढ़ाई अब केवल धनबाद में होगा। यहां तक कि इंटर की पढ़ाई साथ ही साथ एन सी सी,भी सिटी कॉलेज में इस सत्र से बंद करने को कहा गया है। कहा अगर स्नातकोत्तर की पढ़ाई रेगुलर रूप से सुरु नहीं कराई गई तो छात्रों के साथ मिलकर आगे उग्र आंदोलन किया जायेगा।