Headlines

Bokaro-बोकारो में प्राक्कलन घोटाला की जांच के लिए डीसी को निर्देश

बोकारो के चास नगर निगम में बहुद्देशीय भवन के प्राक्कलन घोटाले की जांच करते विधायक

Bokaro-बोकारो में प्राक्कलन घोटाला की जांच के लिए डीसी को निर्देश
नगर निगम में 5 करोड़ के बहुद्देशीय भवन का प्राक्कलन बनाया 16 करोड़ का
एक ही संवेदक को 5 करोड़ फिर 16 करोड़ का काम किया गया आवंटित

Crossfluid.com

बोकारो के चास नगर निगम में निर्माणाधीन बहुउद्देशीय भवन के निर्माण में व्यापक प्राक्कलन घोटाला हुआ हुआ है। इस बात की जानकारी स्वयं चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी ने 5 अप्रैल को स्थल जांच के दौरान कही। उन्होंने कहा बड़ा ही आश्चर्य है कि जिस काम के लिए इस्टीमेट 5 करोड़ का बना था उसे 16 करोड़ रिवाईज कर दिया गया। इसके साथ ही उसी संवेदक को काम भी सौंप दिया गया जिसे 5 करोड़ का काम दिया गया था। पूरी स्थिति घोटाले को दर्शाती है। कहा मामले की जांच उपायुक्त बोकारो करेंगे। इसके बाद जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बाउरी ने कहा अमुमन वर्तमान प्राक्कलन में संशोधन कर इसका प्राक्कलन तीन गुणा बढ़ा दिया गया है। इस दौरान नियम कानून को ताक में रखा गया है। कहा यदि किया भी जाए तो महज 25 प्रतिशत तक ही प्राक्कलन की राशि बढ़ाई जा सकती है। कहा इसके लिए उक्त कार्यस्थल से सैंपल भी लिया गया है। इसके साथ ही चास अनुमंडल कार्यालय और नगर वन की भी जांच की गई है। विधानसभा प्राक्कलन समिति के सभापति नीरज पूर्ति की मौजूदगी में कमेटी के सदस्यों ने जांच की है। जिसके बाद कई प्रकार की अनियमितताएं पकड़ी गई है।