Bokaro:JEE/जेईई मेंस का रिजल्ट जारी,बोकारो के छात्रों का जलवा रहा कायम
99.83 पर्सेंटाइल के साथ कृष बना बोकारो टॉपर
बोकारो के करीब 250 से अधिक बच्चों ने किया पास
crossfluid.com
इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित देश की प्रतिष्ठित संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेईई मेन) 2023 में बोकारो के करीब 250 छात्रों ने बाजी मारी है। जिले के सभी स्कूलों ने इस बार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। डीपीएस बोकारो,चिन्मया,हॉलीक्रॉस,अयप्पा,जीजीपीएस सहित अन्य स्कूलों के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन कर बोकारो का नाम रौशन किया है।
कृष चंचल ने प्राप्त किए सार्वधिक अंक
दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो के छात्र कृष चंचल ने सर्वाधिक 99.83 पर्सेंटाइल लाकर सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है। जबकि इसी स्कूल के हर्ष बिहानी 99.72 तथा श्रेयान घोष 99.53 पर्सेंटाइल लाकर क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। समाचार लिखे जाने तक कुल सात विद्यार्थियों को 99 पर्सेंटाइल से ज्यादा अंक मिले, जबकि 95 से अधिक पर्सेंटाइल पाने वाले 30 छात्र-छात्राओं सहित 56 परीक्षार्थियों ने 90 से ज्यादा पर्सेंटाइल अंक हासिल किए हैं।
दो सत्रों में होगी एनटीए जेईई मेन की परीक्षा
एनटीए जेईई मेन का दो सत्रों में आयोजन कर रही है। परीक्षा का पहला सत्र 24 जनवरी से 01 फरवरी के बीच हुआ था, जबकि दूसरा सत्र आगामी अप्रैल महीने में 6, 8, 10, 11 और 12 तारीख को होगा। पेपर- 1 का परिणाम सोमवार देर रात घोषित किया गया
डीपीएस के जिन छात्रों ने सफलता पाई है उनमें
कृष चंचल (99.83), हर्ष बिहानी (99.72), श्रेयान घोष (99.53), तन्मय गौरव (99.50), अनामिका (99.38), आयुषी (99.35), श्रेयस कुमार जायसवाल (99.13), अद्वय कुमार (98.98), प्रिंस कुमार (98.86), आर्यन कश्यप (98.77), मयंक सेंगर (98.53), हितेन राज सिंह (98.52), सत्यम (98.50), आद्या सिंह बिसैन (98.42), सुहानी भारती (98.35), अनुष्का श्रीवास्तव (98.03), अनुष्का नाहर (97.40), कुमार युवराज (97.36), मानव राज (97.30) सहित अन्य है।
चिन्मय विद्यालय के बच्चों ने भी मारी बाजी,आकृति बने टॉपर
चिन्मय विद्यालय के होनहार छात्र उज्ज्वल और रिषभ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे है। विद्यालय की छात्रा आकृति(99.58)परसेंटाइल प्राप्त कर विद्यालय में पहले स्थान पर आई हैं। जबकि उज्ज्वल (99.23) एवं रिषभ (99.1) परसेटाइल लाकर क्रमश दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे है।इसी प्रकार अंशु,शुभमकुमार,श्रेयस कुमार, नमन कुमार, ऋषभ राज, प्रियांशु, विष्णुकुमार राज, अरिहंतकुमार, श्रेयस राज, हर्ष राज,कुमारसत्यम, शुभमकुमार, ऋतिककुमार ,मुकुलकुमार,सत्यमराज, अक्षर , सोमांसु राज,शौर्य, सिद्धार्थ राज, आदर्शअग्रवाल, अनुरागरंजन, सुदीप्ता दास,सात्विक सहित 50 से अधिक बच्चो ने 90 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किये है।