Headlines

Bokaro:नगरपालिका सेवा परीक्षा में त्रुटि की हो न्यायिक जांच-अमर

amar-kumar-bauri

नगरपालिका सेवा संवर्ग परीक्षा में त्रुटि की हो न्यायिक जांच-अमर
अभ्यर्थियों पर हुए एफआईआर को सरकार अविलंब वापस ले
झारखण्ड में युवाओं की नौकरी को बेचने का सरकार का प्रयास अस्वीकार्य

Bokaro/Jharkhand:

नगरपालिका सेवा संवर्ग सुयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में त्रुटियों के कारण पांच केन्द्र की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा की गयी इस गलती और बच्चों के भविष्य के साथ हो रहे इस तरह के खिलवाड़ को राज्य की जनता बरदास्त नहीं करेगी। सरकार द्वारा झारखण्ड(Jharkhand) की नौकरी को बेचने का जो असफल प्रयास किया जा रहा है वह स्वीकार्य नहीं है। उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा है।
उन्होंने कहा कि समाचार पत्र के माध्यम से मिली इस खबर से राज्य के युवाओं में सरकार के प्रति असंतोष का भाव है। राज्य सरकार अविलंब इसकी जांच एक उच्चस्तरीय कमिटी से करवाये। वहीं उन्होंने मांग किया कि जिन अभ्यर्थियों पर आवाज उठाने के कारण केस दर्ज किया गया है सरकार उन पर से अविलंब केस को वापसे ले।(Bokaro news)
त्रुटि की जांच पांच केंद्रों में क्यों
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से पूछा कि नगरपालिका सेवा संवर्ग सुयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में हुई त्रुटि मात्र पांच परीक्षा केन्द्र पर ही क्यो और कैसे हुई है। यह एक अति संवेदनशील मामला है। सरकार इस मामले की न्यायिक जांच करवाये एवं आरोपी अधिकारियों के खिपाफ सख्त कार्रवाई करे। नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 29 अक्तूबर को रांची, जमशेदपुर व धनबाद के विभिन्न केंद्रों पर ली गयी थी। पांच केंद्रों पर विभिन्न पालियों में ली गयी परीक्षा को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से रद्द करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें संत पॉल कॉलेज रांची, संत थॉमस स्कूल रांची, वैली व्यू स्कूल जमशेदपुर, विद्या भारती चिनम्य विद्यालय, जमशेदपूर एवं डीएवी पब्लिक स्कूल, अलकुसा, धनबाद के केन्द्र शामिल है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग इन केन्द्रों पर पुनः परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। जेएसएससी ने परीक्षा के बारे में प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर उक्त निर्णय लिया है।(BJP NEWS)
प्रश्नपत्र सील नहीं रहने का क्या कारण
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के सचिव की ओर से कहा गया है कि परीक्षा के दौरान पांच परीक्षा केंद्रों पर कुछ पालियों में प्रश्न पुस्तिका सील नहीं होने अथवा क्षतिग्रस्त होने और एक परीक्षा केंद्र पर एक पाली में एक उत्तरपुस्तिका कम होने की सूचना आयोग को मिली है। 29 अक्तूबर को आयोजित सभी विषयों की परीक्षा सभी केंद्रों पर प्रक्रिया का पूर्ण अनुपालन करते हुए आयोजित की गयी है। अन्य किसी भी परीक्षा केंद्र से कार्टून का सील टूटे होने अथवा सीलबंद किये गये प्रश्न पुस्तिका पैकेट का सील टूटे होने की शिकायत नहीं मिली है। उक्त परीक्षा में मुद्रण त्रुटिवाली प्रश्न पुस्तिकाओं एवं इंडिविजुअल प्रश्न पुस्तिका पेपर सील क्षतिग्रस्त पायी गयी। प्रश्न पुस्तिकाओं को संरक्षित रखते हुए सीलबंद बफर पैकेट से प्रतिस्थानी प्रश्न पुस्तिका निकाल कर संबंधित परीक्षार्थी की परीक्षा ली गयी है, जो नियमानुसार है।(Jharkhand)